Lockdown : जनधन खाते में आज डाली जाएगी दूसरी किस्त, पैसा निकालने का यह है नियम

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण का तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब केंद्र सरकार ने लोगों की मदद करने के लिए जनधन खाते में 500 रुपए की दूसरी किस्त डालने का फैसला किया है।


ये किस्त महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में डाली जाएगी. मालूम हो कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया है. बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से इस संकट के दौरान गरीबों की मदद के लिए अप्रैल से तीन महीने तक हर माह 500 रुपए की मदद देने की घोषणा की गई थी।

(ये भी पढ़े) आज से देशभर में लागू हुये ये 6 नये नियम.....पढ़ना बेहद जरुरी 

जनधन खाते में दूसरी किस्त डालने की जानकारी देते हुए वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने कहा कि लाभार्थियों को यह पैसा निकालने के लिए एक सारिणी जारी की गई है. उसी के हिसाब से वे बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र जाकर पैसा निकाल सकेंगे।

(ये भी पढ़े) 162 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

इस पैसे को एटीएम से भी निकाली जा सकता है. मंत्रालय की ओर से जारी सारिणी के अनुसार ऐसी महिलाएं जिनके जनधन खाते का आखिरी अंक शून्य और एक है उनके खातों में यह पैसा 4 मई 2020 को डाला जाएगा. खातों का आखिरी अंक दो और तीन है, वे मई को अपने खातों से पैसा निकाल सकती है।

(ये भी पढ़े) महिला जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने रुपये....अपना बैलेंस ऐसे देखें

इसके साथ ही जिन खातधारकों के अकाउंट के अंतिम अंक 4 और 5 है वह 6 मई 2020 को पैसा निकाल सकेंगे. वहीं 8 मई को छह औऱ सात अंक की महिला लाभार्थियों के खातों में पैसा डाला जाएगा. वहीं जिन खाताधारकों के खातों का अंतिम अंक 8 और 9 है उनके खाते में 11 मई 2020 को पैसा डाला जाएगा।

(ये भी पढ़े) कोरोना के बीच Adhar Card को लेकर आयी बड़ी खबर..... पढ़ना बेहद जरूरी

किसी आपात स्थिति में महिला खाताधारक तत्काल यह पैसा निकाल सकेंगे. 11 मई के बाद वे कभा भी अपनी सुविधानुसार यह पैसा निकाल सकेंगी.


हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।


(ये भी पढ़े) चलेंगी ट्रेनें, मोदी सरकार ने दी इजाजत.... पढें पूरी खबर

(ये भी पढ़े) LOCKDOWN 3.0 लागू, 17-MAY तक चलेगा, इन सब पर मिलेंगी छूट.......... देखे लिस्ट

(ये भी पढ़े) PM नरेंद्र मोदी ने की वित्त मंत्री के साथ अहम बैठक, जल्द हो सकती है दूसरे राहत पैकेज की घोषणा

(ये भी पढ़े) बड़े रूटों पर ट्रेन चलाने की तैयारी, दिल्ली-यूपी-हरियाणा और पंजाब पर रेलवे ट्रैक पर टेस्टिंग का काम शुरू




(ये भी पढ़े) पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर होगा अंतिम फैसला.......पढें पूरी खबर


(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बाद इन क्षेत्रों में खुलेंगी इंडस्ट्रीज ....देखें लिस्ट

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन में फंसे जो लोग घर लौटना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है......घर लौटने की करे तैयारी

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन खोलने के लिए सरकार कर रही ये तैयारी, सामने आई ये बड़ी रणनीति....पढें पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted