प्रमुख हेल्थ जर्नल "द लैंसेट" के प्रधान संपादक रिचर्ड हॉर्टन ने इंडिया टुडे को दिए एक विशेष साक्षात्कार में चेतावनी दी कि भारत में न्यूनतम लॉकडाउन 10 सप्ताह का होना चाहिए, अन्यथा इस अवधि के दौरान जो भी हासिल हुआ है, वह बेकार चला जाएगा और हम बहुत खराब स्थिति में होंगे।
(ये भी पढ़े) अब घर बैठे जन धन खाता से निकले पैसे, नयी गाइडलाइन जारी.......पढें पूरी खबर
हॉर्टन ने बुधवार को कहा, “प्रत्येक देश में यह महामारी हमेशा के लिए नहीं रहेगी, यह अपने आप चली जाएगी. इसके प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए सभी देश सही काम कर रहे हैं. यदि भारत में लॉकडाउन सफल होता है, तो आप 10 सप्ताह के बाद महामारी में गिरावट देख सकते हैं.”
इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने उन देशों का विश्लेषण किया कि जिन्होंने लॉकडाउन हटा दिया है या अगले 2-3 हफ्तों के भीतर ऐसा करने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने अब तक कैसा प्रदर्शन किया है।
(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद Railway करेगा, यात्रियों के लिए बड़े बदलाव ....स्टेशन पर जाने से पहले जरूर पढ़ें
सबसे ज्यादा प्रभावित देश में 8 दिन का लॉकडाउन
संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, बावजूद इसके उसने अभी तक देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है. कई राज्यों में राज्यपाल ने लोगों को घर पर रहने और सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. लेकिन इसका भी विरोध हुआ.
खबरें आईं हैं कि अमेरिका में कई राज्यों में लोग लॉकडाउन खत्म करने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लॉकडाउन खोलने के इच्छुक हैं, इस तथ्य के बावजूद कि वहां गुरुवार सुबह तक 8.5 लाख कोरोना के मामले दर्ज हो चुके हैं।
(ये भी पढ़े) कौन सी दुकानें खुलेंगी, कौन सी रहेंगी बंद सूची जारी....पढ़े पूरी खबर
स्पेन दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. वहां अब तक दो लाख मामले सामने आ चुके हैं. यहां भी 14 मार्च से लॉकडाउन है. बुधवार को स्पेन की सरकार ने लॉकडाउन को 9 मई तक बढ़ा दिया. इस प्रकार स्पेन में लॉकडाउन कम से कम 57 दिनों तक चलेगा.
स्पेन के उत्तरी हिस्से के एक छोटे शहर हारो को 7 मार्च को ही बंद कर दिया गया था. इस शहर में लॉकडाउन 64 दिन तक चलेगा. 22 अप्रैल तक स्पेन में कोरोना के 2.08 लाख केस दर्ज हुए हैं. इनमें से 86,000 स्वस्थ हो चुके हैं और 22,000 लोगों की मौत हो चुकी है. बचे हुए एक लाख मामलों में से 92 हजार ऐसे हैं जिनमें हल्का संक्रमण है।
(ये भी पढ़े) Lockdown : कब से शुरू होंगी ट्रेन और फ्लाइट्स, केंद्र सरकार ने दी जानकारी.......पढ़े पूरी खबर
इसी तरह इटली में 9 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लागू हुआ था, जिसके 3 मई यानी 57 दिनों तक चलने की उम्मीद है. इटली में कोरोना के 1.87 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें से 54,500 से अधिक ठीक हो चुके हैं और अब तक 25,000 मौतें हुई हैं. “वर्ल्डोमीटर” के अनुसार, इटली में 1.07 लाख एक्टिव केस हैं जिनमें से 98 फीसदी मामले हल्के संक्रमण के हैं।
(ये भी पढ़े) प्राइवेट नौकरी वालों को मोदी सरकार देगी तोहफा! ला रही यह 3 महत्वपूर्ण कानून.....पढ़े पूरी खबर
फ्रांस ने मार्च के पहले सप्ताह में सख्त प्रतिबंध लगाया और 17 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की. फ्रांस में लॉकडाउन 11 मई तक यानी 56 दिन चलेगा. फ्रांस में 1.6 लाख कोरोनो वायरस केस सामने आए हैं. इनमें से 40,657 लोग ठीक हो चुके हैं और 21,340 मौतें हुई हैं. यहां फिलहाल 97,000 से अधिक एक्टिव मामले हैं. इनमें 95 प्रतिशत मामले हल्के संक्रमण के हैं और 5 प्रतिशत की स्थिति गंभीर है।
(ये भी पढ़े) Lockdown : 300 जिलों में कल से छूट के आसार,देखे अपने जिले का नाम...पढ़े पूरी खबर
चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस का केंद्र था, जहां से कोरोना वायरस फैला. यहां पर 23 जनवरी से लेकर 8 अप्रैल तक लॉकडाउन रहा और चीन कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहा. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, 8 अप्रैल को जिस दिन चीन ने वुहान में लॉकडाउन हटाया, तब तक देश में रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत थी।
(ये भी पढ़े) Lockdown : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 3 मई तक नहीं कर सकेंगे ये 13 काम, जारी किया सख्त आदेश.....पढ़े पूरी खबर
भारत को क्या करना चाहिए?
भारत में 23 अप्रैल (सुबह 8 बजे) तक कोरोना वायरस के 21,393 मामले दर्ज हो चुके हैं. अब तक यहां 681 मौतें हो चुकी हैं और रिकवरी रेट 20 प्रतिशत है. सरकार रणनीतिक रूप से वायरस से पीड़ित लोगों की जांच कर रही है।
भारत में 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन है जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था. हालांकि, प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण सरकार ने इसे 3 मई तक बढ़ा दिया है. 3 मई तक भारत 40 दिनों का लॉकडाउन पूरा कर लेगा।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर
अगर रिचर्ड हॉर्टन के 10 सप्ताह के लॉकडाउन के सुझाव पर विचार किया जाता है, तो भारत जून के पहले सप्ताह में ही खुल पाएगा. हॉर्टन ने कहा, “मैं समझता हूं कि आपको आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू करनी है, लेकिन कृपया जल्दबाजी न करें... अगर आप लॉकडाउन हटाने में जल्दबाजी करते हैं और महामारी नये सिरे से सिर उठाती है तो यह पहले की तुलना में और भयानक होगी.”
हालांकि, चीन एकमात्र ऐसा देश नहीं है जिसने वायरस को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया और उसके बाद फिर से खुल गया. दक्षिण कोरिया ने सिर्फ सामूहिक परीक्षण किया और बिना किसी लॉकडाउन के कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल रहा.
सिंगापुर ने भी शुरुआत में ऐसा ही किया था, लेकिन देश को संक्रमण की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा और तब से चार हफ्तों के लिए आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया गया. जर्मनी ने भी एक महीने के प्रतिबंध के बाद अपने नागरिकों को ढील दी है.
गौर करने वाली बात यह है कि 14 अप्रैल को जिस दिन भारत में लॉकडाउन खत्म होने वाला था, उस समय तक देश में 11,000 से ज्यादा कोरोना के मामले थे. उसी समय, ऑस्ट्रिया में 14,000 से अधिक मामले थे. लेकिन ऑस्ट्रिया ने 14 अप्रैल से छोटी दुकानों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी क्योंकि वहां रिकवरी रेट 53 प्रतिशत थी.
इसलिए भारत में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या हटा लिया जाएगा, यह कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट, संक्रमण बढ़ने की दर और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा।
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment