Lockdown : अब घर बैठे जन धन खाता से निकले पैसे, नयी गाइडलाइन जारी.......पढें पूरी खबर

देश में कोरोना के चलते दो तरह के य़ुद्ध लड़़े जा रहे हैं, एक घर में बैठकर और दूसरा जरूरी सेवाओं के मुहैया कराने वाले लोगो के द्वारा काम कर के। कोरोना संकट में देश के सभी नागरिकों को समय पर सारी सुख सुविधाएं मिलती रहें, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसा ही एक फैसला सरकार की तरफ से लिया  गया है, जिसमें जन धन खातों की महिलाएं, मजदूरों और किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को घर बैठे ही, माइक्रो एटीएम के जरिए पैसा निकालने की सुविधा दी जाएगी। देश के गरीब और किसान वर्ग को, पैसा निकालने के लिए बैंक या एटीएम के लिए बाहर न निकलना पड़े, यह मुहिम उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल 2020 से शुरू कर दी जाएगी।
देश में कोरोना की स्थिति से निपटने में गरीब और निर्धन लोग पीछे न रह जांए इसलिए सरकार द्वारा लोगों के खातों में आर्थिक मदद पंहुचाई जा रही है। सरकार द्वारा तहत खातों में डाले गए पैसे, को निकलने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लंबी लाइने लग गई थी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा था। ऐसे में सरकार द्वारा माइक्रो एटीएम की शुरूआत कर दी गई है। इस योजना के तहत डाक विभाग के पोस्टमैन और अन्य कर्मचारी छोटे छोटे गांवो में जा कर लोगों को माइक्रो एटीएम से पैसा निकालने में मदद करेंगे।

पोस्टमैन और अन्य कर्मचारी देंगे डोर टू डोर सेवा

इस योजना को पूरी तरह कामयाब बनाया जा सके इसके लिए पोस्ट ऑफिस और ग्राम पंचायत के बीच समझौता हो गया है। योजना का लाभ उन महिलाओं, किसानो और मजदूरों को होगा जिनके खातों में सरकार द्वारा पैसा डाला गया है यानी गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसा निकालने का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के देओरिया जिले के लोगो को सबसे पहले दिया जाएगा। यंहा 68 माइक्रो एटीएम जिले के अलग अलग गांवों में भेजे जाएंगे। पोस्ट ऑफिस के पोस्टमैन और अन्य कर्मचारी इस काम को अंजाम देंगे। लोगों को इस योजना के बारे में पता चल पाए इसके लिए योजना क प्रचार भी किया जाएगा।


माइक्रो एटीएम सेवा से किस किसको होगा लाभ

इस योजना का लाभ वह तमाम लाभार्थी उठा पाएंगे जो सरकार द्वारा इस कोरोना स्थिति में आर्थिक मदद पा रह हैं। इसमें वह महिलाएं जिन्हे जन धन खातों में आर्थिक मददी मिली है, या फिर उज्जवला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना। इसके अलावा भी केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई गरीब कल्याण योजना के सभी लाभार्थी, एव राज्य सरकार द्वारा दी गई आर्थिक मदद पाने वाले सभी लोग। इस योजना के तहत माइको एटीएम के जरिए पैसा निकाल पाएंगे।

पैसा निकालने पर होगी इतनी लिमिट

एक माइक्रो एटीएम की मदद से एक दिन में केवल 25 हजार रूपए ही निकाले जा सकेंगे। जबकि कोई भी खाता धारक एक दिन में इस मशीन के जरिए 5000 रूपए से अधिक नहीं निकाल पाएगा

(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे

(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे

(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted