सिक्योरिटी चेक के लिए लाइन नहीं
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक विमानों का संचालन शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान सिक्योरिटी चेक की लाइन नहीं लगेगी। एयरपोर्ट पर विशेष कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, जो सिक्योरिटी चेक के लिए यात्रियों को बारी-बारी भेजेंगे। वहीं चेक प्वाइंट के पास मार्कर से घेरा बनाया जाएगा, उसी निश्चित घेरे में यात्री खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। इस दौरान किसी भी शख्स को बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर भी रोक रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी।
(ये भी पढ़े) Lockdown : 3 मई के बाद Railway करेगा, यात्रियों के लिए बड़े बदलाव ....स्टेशन पर जाने से पहले जरूर पढ़ें
सफाई पर रहेगा पूरा फोकस
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल की सफाई पर पूरा फोकस किया जाएगा। इसके लिए 500 लोगों की एक टीम बनाई जाएगी, जो व्यवस्थाओं पर ध्यान देगी। यात्री से जुड़ी जगह जैसे कुर्सी, रेलिंग, लिफ्ट, आदि की कीटाणुनाशक से लगातार सफाई की जाएगी। वहीं हर एक घंटे पर वॉशरूम को बंद करके उसकी अच्छी तरह से सफाई की जाएगी। वहीं टर्मिनल में हर जगह यात्रियों को सैनिटाइजर मिलेगा।
फ्लाइट में नहीं मिलेगा खाना
वहीं गोएयर ने कोरोना वायरस को देखते हुए एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक जब भी विमानों का संचालन शुरू होगा, तो उस दौरान फ्लाइट में खाने की चीजें नहीं दी जाएंगी, ताकी फ्लाइट क्रू और यात्रियों के बीच डिस्टेंस बना रहे।
यात्रियों को फ्लाइट अटेंडेंट सिर्फ पानी उपलब्ध करवाएंगे। वहीं यात्रियों को घर से ही बोर्डिंग पास प्रिंट करने की सलाह दी जाएगी। इसी तरह इंडिगो ने भी फ्लाइट में मील सर्विस को रोकने का फैसला लिया है।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय
(ये भी पढ़े) शराब की दुकानें भी आज से खुलेंगी या नहीं, सरकार का बड़ा फैसला....पढ़े पूरी खबर
(ये भी पढ़े) मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आज से खुलेंगी सभी दुकानें......पढ़े पूरे नियम
(ये भी पढ़े) बड़ी खबर: 3 मई के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन, जानें मोदी सरकार का पूरा प्लान ?
(ये भी पढ़े) Lockdown : 3 मई के बाद पीएम मोदी का प्लान- पहले खुलेंगी आर्थिक गतिविधियां, फिर स्कूल......पढ़े पूरी खबर
Post a Comment