(ये भी पढ़े) Lockdown : कब से शुरू होंगी ट्रेन और फ्लाइट्स, केंद्र सरकार ने दी जानकारी.......पढ़े पूरी खबर
लॉकडाउन के बाद चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे सर्विस शुरू करने के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रही है। इन ट्रेनों को जोन में चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। अभी तक सिर्फ ग्रीन जोन में चलाने की योजना है।
(ये भी पढ़े) Lockdown : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 3 मई तक नहीं कर सकेंगे ये 13 काम, जारी किया सख्त आदेश.....पढ़े पूरी खबर
ट्रेन चलेंगी, लेकिन होगी शर्तें
- रेलवे फिलहाल ग्रीन जोन में ट्रेनें चलाने पर विचार कर रही हैं।
- केवल इमरजेंसी में ही यात्रा करने की इजाजत मिलेगी।
रेलवे ऑरेंज जोन, रेड जोन, हॉटस्पॉट एरिया में कोई यात्री ट्रेन नहीं चलाएगा।
- इस स्पेशल में फिलहाल सिर्फ स्लीपर ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा रहा है। ट्रेन में कोई एसी और जनरल ट्रेन नहीं होगी।
- ट्रेन के कोच में सिर्फ अपर और लोअल बर्थ होगा। मिडिल बर्थ को हटा दिया जाएगा। यात्रियों की संख्या को सीमित रखा जाएगा।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर
चुकाना पड़ सकता है अधिक किराया
- वहीं इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी अधिक रखा जाएगा। ताकि लोग सिर्फ इमरजेंसी में ही सफर करें।
- सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और छात्रों आदि को यात्री किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी।
- इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ वही लोग सफर कर सकेंगे जिनका टिकट कंफर्म होगा।
- इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment