Indian Railway: लॉकडाउन के बाद चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे कर रही है ये तैयारी....किराया देखने के लिये पढ़े पूरी खबर

लॉकडाउन का दूसरा फेज खत्म होने में बस अब कुछ दिन और बचे में हैं।लॉकडाउन के कारण ट्रेन, विमान, सार्वजनिक परिवहन के सभी साधन बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या 3 मई के बाद ट्रेन सर्विस शुरू की जाएगी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेलवे लॉकडाउन के बाद सर्विस शुरू करने के लिए खास फॉर्मूले पर विचार कर रही हैं।

लॉकडाउन के बाद चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे सर्विस शुरू करने के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रही है। इन ट्रेनों को जोन में चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। अभी तक सिर्फ ग्रीन जोन में चलाने की योजना है।

(ये भी पढ़े) Lockdown : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 3 मई तक नहीं कर सकेंगे ये 13 काम, जारी किया सख्त आदेश.....पढ़े पूरी खबर

  • ट्रेन चलेंगी, लेकिन होगी शर्तें

    • रेलवे फिलहाल ग्रीन जोन में ट्रेनें चलाने पर विचार कर रही हैं।
    • केवल इमरजेंसी में ही यात्रा करने की इजाजत मिलेगी।

    रेलवे ऑरेंज जोन, रेड जोन, हॉटस्पॉट एरिया में कोई यात्री ट्रेन नहीं चलाएगा।

  • इस स्पेशल में फिलहाल सिर्फ स्लीपर ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा रहा है। ट्रेन में कोई एसी और जनरल ट्रेन नहीं होगी।
  • ट्रेन के कोच में सिर्फ अपर और लोअल बर्थ होगा। मिडिल बर्थ को हटा दिया जाएगा। यात्रियों की संख्या को सीमित रखा जाएगा।

चुकाना पड़ सकता है अधिक किराया

  • वहीं इन स्पेशल ट्रेनों का किराया भी अधिक रखा जाएगा। ताकि लोग सिर्फ इमरजेंसी में ही सफर करें।
  • सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और छात्रों आदि को यात्री किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी।
  • इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ वही लोग सफर कर सकेंगे जिनका टिकट कंफर्म होगा।
  • इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted