(ये भी पढ़े) Lockdown : कब से शुरू होंगी ट्रेन और फ्लाइट्स, केंद्र सरकार ने दी जानकारी.......पढ़े पूरी खबर
केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के DPIIT ने कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय ई कॉमर्स पोर्टल को शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत स्थानीय किराना स्टोर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर ग्राहकों को होम डिलिवरी कराएंगे. इस मुहिम में DPIIT एवं CAIT के अलावा अन्य प्रमोटर स्टार्टअप इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन और अवाना कैपिटल हैं. इस ई-कॉमर्स पोर्टल से देश के 7 करोड़ व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य होगा. इसमें मैन्युफैक्चरर, डिस्ट्रिब्यूटर, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं की चेन शामिल होगी
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर
देशभर में होगी सप्लाई
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि ई-कॉमर्स राष्ट्रीय बाजार की डिजाइन पहले ही की जा चुकी है. मौजूदा कोविड-19 संकट के तहत इस राष्ट्रीय मार्केट प्लेस ने देश के विभिन्न शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में पहले से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि यह ई कॉमर्स बाजार व्यापारियों का, व्यापारियों के द्वारा और देश के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए होगा, जिसमें सरकार के सभी कानूनों और नियमों का पालन किया जाएगा. यह डिजिटल इंडिया और डिजिटल भुगतान के मद्देनजर एक अहम कदम है. इसके जरिए अभी तक परंपरागत रूप से व्यापार कर रहे व्यापारियों को ई कॉमर्स एवं डिजिटल भुगतान से जोड़ा जाएगा.
(ये भी पढ़े) Lockdown : मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 3 मई तक नहीं कर सकेंगे ये 13 काम, जारी किया सख्त आदेश.....पढ़े पूरी खबर
जरुरत है राष्ट्रीय ई-कॉमर्स पोर्टल की
कैट का कहना है कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 के चलते लॉकडाउन अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. सरकार ने फार्मेसी और किराने की दुकानों को लॉकडाउन अवधि के दौरान खुले रहने और आवश्यक खाद्य आपूर्ति और दवाओं की होम डिलीवरी के निर्देश समय समय पर जारी किए हैं. मौजूदा संकट में खासकर देश के टियर 2 और 3 शहरों की एक बड़ी आबादी जरूरी दैनिक सामानों के लिए किराना स्टोरों पर निर्भर है. इस स्थिति से उबरने के लिए राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस को शुरू करने के उद्देश्य के साथ DPIIT एवं CAIT द्वारा इस आवश्यक पहल को शुरू किया गया है।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment