Jio 5G In India : देश के इन 1000 शहरों मे JIo 5G की शुरुआत, जाने पूरे रिचार्ज प्लान....पढ़े पूरी खबर

Jio 5G In India: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब चर्चा नेटवर्क( 5G Network) लॉन्चिंग की हो रही है. इस महीने के अंत में देशवासियों को 5G नेटवर्क एक्सपीरियंस करने के लिए मिल सकता है. जियो और एयरटेल दोनों ने ही 5G रोलआउट को लेकर जानकारी साझा की है

Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने इस ऑक्शन में भाग लिया था. Jio ने बताया है कि उन्होंने देश के 1000 शहरों में 5G Service रोलआउट की तैयारी पूरी कर ली है. 4G में अपना दमखम दिखाने के बाद जियो 5G Network के लिए भी ऐसी की तैयारी में जुटा है।

(येह भी पढ़े)LPG Gas Cylinder Price : रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत हुई लागु, देखे अपने राज्यों की नई रेट लिस्ट

JIO के मुताबिक उन्होंने 100 प्रतिसत स्वदेशी (भारत में विकसित) इक्विपमेंट के साथ 5G सर्विस देने के लिए कई कदम उठाएं हैं. Jio इन 1000 शहरों में 5G Service रोलआउट नहीं कर रहा है. बल्कि Reliance Jio ने इन शहरों के लिए कवरेज प्लानिंग बनाई है. Jio का यह कदम दूसरी कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो सकती है. शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही अपनी 5G Service को रोलआउट किया जाएगा.

5G स्पेक्ट्रम नीलामी में Reliance Jio ने सबसे बड़ी बोली लगाई है. ऑक्शन में कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. इसमें Jio ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं. नीलामी के बाद आकाश अंबानी ने कहा था कि हम  5जी रोलआउट के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे।  

कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स  में 20 परसेंट की बढ़ोतरी की थी। यानी कंपनी अपने औसत रेवेन्यू पर यूजर को बेहतर कर रही है.

दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5G Spectrum पर बेस्ट सर्विसेस शुरू होने से 4G की तुलना में 10 गुना तेजी से कंटेंट डाउनलोड होगा. स्पेक्ट्रम की सक्षमता भी करीब 3 गुना बढ़ जाएगी.

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted