Indian Railways News: कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन-2 (Lockdown) तीन मई तक लगाया गया है। इस दौरान यात्री ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया है।
चार मई से लॉकडाउन-2 खत्म हो सकता है. लेकिन, यात्री ट्रेनों (Train) में आरक्षण टिकट (Reservation Ticket) की बुकिंग बंद है। इससे चार मई से भी यात्री ट्रेनों के परिचालन पर संशय बरकरार है।
(ये भी पढ़े) LPG : गैस सब्सिडी आपके खाते में आयी या नहीं, ऑनलाइन चेक करें मिनटों में.......पढ़े पूरी खबर
हालांकि, पूर्व मध्य रेल चार माई से यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर आंतरिक तैयारी करने में जुट गया है। इसको लेकर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर एक गेट से इंट्री करायी जायेगी, जहां बैरिकेडिंग की जायेगी,एक-एक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर भेजा जायेगा.(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद Railway करेगा, यात्रियों के लिए बड़े बदलाव ....स्टेशन पर जाने से पहले जरूर पढ़ें
सामाजिक दूरी का रखा जायेगा पूरा ख्याल
प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों के डिब्बे में सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जायेगा. ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू की जायेगी, तो शत-प्रतिशत बर्थ की बुकिंग नहीं की जायेगी। इसको लेकर रेलवे अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रहा है, ताकि टिकट बुकिंग में गड़बड़ी नहीं हो सके।
(ये भी पढ़े) प्राइवेट नौकरी वालों को मोदी सरकार देगी तोहफा! ला रही यह 3 महत्वपूर्ण कानून.....पढ़े पूरी खबर
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment