Lockdown : 3 मई के बाद पीएम मोदी का प्लान- पहले खुलेंगी आर्थिक गतिविधियां, फिर स्कूल......पढ़े पूरी खबर

वैश्विक महामारी (Epidemic) ने भारत में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल 18601 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. ये 24 घंटे में ये अब तक का सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. वहीं रिकवरी रेट भारत में बेहद अच्छी है और अब तक 3252 लोग ठीक हो चुके हैं. देश इस वक्त लॉकडाउन (Lockdown) 1.0 से निकलकर 2.0 में चल रहा है.

(ये भी पढ़े) अब घर बैठे जन धन खाता से निकले पैसे, नयी गाइडलाइन जारी.......पढें पूरी खबर

भारत अन्य देशों के मुकाबले कोरोना से लड़ाई में काफी बेहतर है और ऐसा संभव सुपर एक्टिव मोदी के महामंत्र और उनके सुपर फास्ट फैसलों से हो पाया है. देश 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) में है, लेकिन 3 मई के बाद का प्लान क्या होगा इस सवाल के जवाब का हर कोई अपने-अपने ढंग से अटकलों के माध्यम से अंदाजा लगा रहा है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 मई के बाद के प्लान को लेकर रणनीति अभी से बननी शुरू हो गई है. इसके लिए देश के सारे सीएम के साथ पीएम मोदी की मीटिंग मुमकिन है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के निर्देश पर अगले कुछ दिन ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स सारे सीएम से बात करेंगे. इसके बाद सीएम की पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रणा होगी।

(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद Railway करेगा, यात्रियों के लिए बड़े बदलाव ....स्टेशन पर जाने से पहले जरूर पढ़ें

केंद्र सरकार (Government) ने यह भी कहा है कि उनकी ओर से गठित टीम राज्यों के अधिकार में दखल नहीं देगी बल्कि राष्ट्रव्यापी प्रयास में वे केंद्र और राज्य के बीच पुल का काम करेंगे. जानकारी के अनुसार सबसे पहले आर्थिक गतिविधियों को खोला जाएगा और आखिर में स्कूल-कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थान खुलेंगे।

(ये भी पढ़े) 3 मई से आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन!, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

3 मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दी जा सकती है. लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद भी मुंबई (Mumbai), दिल्ली, नोएडा (Noida), इंदौर (Indore) जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. यहां लॉकडाउन (Lockdown) के कुछ नियमों का फिलहाल पालन होगा.।

(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे

(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे

(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे

(ये भी पढ़े) कल से बदल रहे हैं लॉकडाउन के नियम, इन क्षेत्रों में मिलेगी राहत, क्या करना है और क्या नहीं


(ये भी पढ़े) सरकार ने किया बड़ा एलान, अब लॉकडाउन में खुलेंगी ये सारी दुकाने…पढ़े पुरी खबर


(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद इस तरह खुलेगा लॉकडाउन, पढें पूरा एग्जिट प्लान !


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted