आज से देशभर में लागू हुये ये 6 नये नियम.....पढ़ना बेहद जरुरी

कोरोना लॉकडाउन के बीच आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है| ऐसे में आपको बता दें कि 1 मई से नए नियम लागू हो रहे हैं। कई नियमों में बदलाव हो रहा है। ATM, बैंकिंग, SBI, PNB, इनकम टैक्स समेत कई नियमों में आज से बदलाव हो रहा है। लॉकडाउन के चलते वैसे तो ट्रेन और हवाई सेवाएं बाधित हैं लेकिन इनसे जुड़े नियमों में भी बदलवा आया है। तो आईए जानें 1 मई से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और इनका क्‍या असर पड़ेगा।

(ये भी पढ़े) क्या भारत मे बढ़ेगा लॉकडाउन ? पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा......आ सकता है बड़ा फैसला

1. SBI ब्याज दर: 1 मई से SBI के खाताधारकों को के लिए बड़ा नियम बदलने जा रहा है। 1 मई से SBI यानी स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों में बदलाव हो रहा है। 1 मई से एक लाख से अधिक बचत जमा खातों पर ब्‍याज दर घटा रही है।
वहीं नए कर्जदारों को अब पहले से कम दर पर लोन मिलेगा। RBI ने अप्रैल के महीने में रेपो रेट में कटौती की, जिसके चलते बचत जमा कीा ब्याज दर में बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि SBI पहला बैंक हैं, जिसने एक्‍सटर्नल बैंचमार्क रूल्‍स को लागू करते हुए बचत जमा एवं अल्‍पावधि कर्ज की दरों को रेपो रेट के साथ जोड़ा है।


2. पीएनबी ग्राहकों के लिए नियम: वहीं पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों के लिए आज से बड़ा नियम बदला है। 1 मई से PNB ने अपना डिजिटल वॉलेट बंद कर दिया है। 1 मई से पीएनबी की पेमेंट वॉलेट सेवा PNB Kitty wallet बंद हो गई है। 30 अप्रैल तक ही इसे खाताधारकों के लिए ओपन रखा गया था। आधी रात के बाद इसे बंद कर दिया गया। आपको बता दें कि पीएनबी के इस Kitty wallet खाताधारकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिल रही थी। बैंक ने इस सेवा को दिसंबर, 2016 में शुरू किया था।

(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा

3. एटीएम का नियम: लॉकडाउन और कोरोना संकटे के बीच साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ATM के लिए नए नियम बनाए गए हैं। नए रूल के मुताबिक ATM के हर इस्तेमाल के बाद इसे संक्रमण मुक्त करने के लिए साफ किया जाएगा। गाजि़याबाद और चेन्‍नई से इसकी शुरुआत हो बी चुकी है। अगर इसे नहीं माना गया तो एटीएम चैंबर को सील कर दिया जाएगा।

(ये भी पढ़े) 3 मई से आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन!, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

4. ट्रेन के नियम: भले ही लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद है, लेकिन आज से रेलवे के बड़े नियम में बदलाव हुआ है। सेवा बहाल होते ही ये नियम लागू हो जाएगा। नए नियम के मुताबिक 1 मई से रेलवे में सफर करने वाले यात्री रिजर्वेशन चार्ट निकल जाने के 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्‍टेशन को बदल सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में रेलवे के नियम के मुताबिक यात्री अपने बोर्डिंग स्‍टेशन को यात्रा की डेट से 24 घंटे पहले ही बदल सकता था, लेकिन अब इसे 4 घंटे पहले तक किया जा सकता है।

(ये भी पढ़े भारत मे लॉकडाउन आगे जारी रहेगा या नहीं... पढ़े पूरी खबर

5. हवाई जहाज के नियम: 1 मई से एयर इंडिया के सभी यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर कोई एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी 1 मई से यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने अथवा बदलाव किए जाने पर कैंसिलेशन चार्ज को खत्‍म कर दिया है। 6. मेट्रो में यात्रा के नियम: कोरोना वायरस के कारण देशभर में मेट्रो में इंट्री के नियम में बदलवा आया है। 


नए नियम के तहत लोगों को केवल कॉन्टैक्टलेस स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा की अनुमति दी जा सकती है। टोकन सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा। वहीं यात्रा के दौरान मास्क और आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना स्क्रीनिंग के मेट्रो में प्रवेश नहीं मिलेगी।


(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद इस तरह खुलेगा लॉकडाउन, पढें पूरा एग्जिट प्लान !


(ये भी पढ़े PM आवास योजना: सस्ते घर के लिए जल्दी करे Apply, देखें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट.....पढें पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted