Lockdown : 18 मई से लागू होने वाले लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? जानिए सबकुछ

कोरोना वायरस के कहर के बीच  लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने मंगलवार को लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) की घोषणा कर दी। 

(ये भी पढ़े)  फ्लाइट बुकिंग हो चुकी है शुरू, देखे पुरे नियम....... पढें पूरी खबर

यानी की 18 मई से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि 18 मई के बाद लॉकडाउन ( Lockdown 4 From 18 May ) नए रंग-रूप में जारी रहेगा। लेकिन, इस बार लॉकडाउन कई मायनों में अलग होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों सरकारों से लॉकडाउन को लेकर कई सुझाव मिले हैं।

(ये भी पढ़े) मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा...पढें पूरी खबर

18 मई से पहले लॉकडाउन 4.0 की पूरी गाइडलांइस ( Lockdown 4.0 Guidelines ) जारी होगी, उसके मुताबिक ही सारी बातें स्पष्ट होगी। हालांकि, प्रधानमंत्री के संबोधन से यह स्पष्ट हो गया है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन में राहतें भी मिलने वाली हैं। सरकार चौथे चरण में क्या प्रतिबंध लगा सकती है और क्या राहत दे सकती है।

(ये भी पढ़े) अगर आपके जनधन खाते में नहीं आये 500 रुपए तो, जानें बंद खाते को कैसे करें एक्टिवेट

इस बार फिर सकती है अधिक छूट
माना जा रहा है कि कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में पूरी तरह से लॉकडाउन ( Lockdown in India ) खत्म नहीं होगा। सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को जारी रखने की योजना बनाई है। पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लॉकडाउन में दी गई रियायतें को देखते हुए इस बार और छूट मिलने की संभावना हैं। 


सोशल डिस्टेसिंग व मास्क होगा जरूरी
लॉकडाउन 4.0 में भले ही कुछ छूट दी जाएं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियम लागू रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें कोरोना से लड़ते हुए आगे बढ़ना हैं। इसके लिए दो गज दूरी बनाकर चलना होगा और मास्क पहनना होगा।

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को दी बड़ी खुशखबरी.....पढें पूरी खबर

लॉकडाउन 4.0 को कुछ ऐसा हो सकता है स्वरूप?

— लॉकडाउन के चौथे चरण में रेड और कंटेनमेंट ज़ोन में सख्ती बढ़ाई जा सकती है.
— लॉकडाउन के चौथे चरण में ग्रीन जोन को और अधिक छूट मिल सकती है.
— लॉकडाउन के इस चरण में राज्यों को भी कई फैसले लेने का अधिकार मिल सकता है।

(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय


— केंद्र सरकार राज्यों को आर्थिक गतिविधियों को लेकर फैसले लेने का अधिकार दे सकती है
— लॉकडाउन के इस चरण में राज्यों को जोन तय करने का भी अधिकार मिल सकता है.
— कई राज्यों को अभी दिन में छूट दे दी गई है जब​कि शाम सात बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया जाता है. ये नियम पूरे देश में लागू हो सकता है।

(ये भी पढ़े) आज से देशभर में लागू हुये ये 6 नये नियम.....पढ़ना बेहद जरुरी 


— सभी दफ्तरों को कुछ शर्तों के साथ एक बार फिर से शुरू किया जा सकता है.
— अभी कुछ ही रूट पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसे अब और बढ़ाया जा सकता है.
— रेल सेवाओं की तरह ही लॉकडाउन के चौथे चरण में विमान सेवाओं को छूट मिल सकती है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।











0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted