गाइडलाइंस जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, ‘इन गाइडलाइंस के जरिए ट्रैफिक को मैनेज करना भी आसान हो जाएगा। कोरोना वायरस के बाद देश में एक नई तरह की परिस्थितियां पैदा होंगी। ऐसे में हमें बेहतर जिंदगी के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा।’
(ये भी पढ़े भारत मे लॉकडाउन आगे जारी रहेगा या नहीं... पढ़े पूरी खबर
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट की ओर से इन गाइडलाइंस को तैयार किया गया है। इनमें यह बताया गया है कि कोरोना के संकट के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्या करना है और क्या नहीं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन को लेकर भी जानकारी दी गई है।
(ये भी पढ़े) LOCKDOWN 3.0 लागू, 17-MAY तक चलेगा, इन सब पर मिलेंगी छूट.......... देखे लिस्ट
मेट्रो स्टेशनों पर भी होगी सोशल डिस्टेंसिंग: सरकार ने सभी बस अड्डो, फुटपाथ पर ऐसी पेंटिंग तैयार कराने का फैसला लिया है, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग पर जागरूकता संबंधी बातें लिखी होंगी। इसके अलावा लोगों के सवार होने और उतरने के लिए मेट्रो और बसों के स्टॉपेज टाइम में इजाफा किया जाएगा। यात्रियों के चढ़ने और उतरने के लिए गेट अलग होंगे, जिनका कड़ाई से पालन किया जाएगा। मेट्रो में सफर के दौरान ही नहीं बल्कि स्टेशन पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। जैसे एस्केलेटर्स पर एक से दूसरे यात्री के बीच 5 सीढ़ियों की दूरी होगी।
(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा
सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या भी होगी हल: दरअसल सरकार का मानना है कि दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव से यह समस्या हल हो सकती है। इससे ज्यादातर लोग एक ही समय पर ऑफिस न जाएंगे और न ही वापस लौटेंगे। टाइमिंग अलग होने से निजी वाहनों से आने-जाने वाले लोगों को भी आराम होगा क्योंकि सड़कों पर जाम से बचा जा सकेगा।
House Construction ka kam bhi kholna chaa hi a, mazdoor delhi chhod kar ja rahe hein
ReplyDeleteunka khyal rakha jana cha hi a, jo karz lekar chhota sa ghar bna rahe hein jo beach mein hi ruka hua hai usse pura karne k liye samya dena cha hi a, please modi ji think about it n solv this problem
Post a Comment