रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चार मई तक 55 विशेष ट्रेनें परिचालित हुईं हैं जबकि पांच मई अपराह्न तक करीब एक दर्जन अन्य ट्रेनें रवाना हो चुकीं हैं। बेंगलुरु, सूरत, साबरमती, जालंधर, कोटा और एर्नाकुलम आदि स्थानों से उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के लिए चलाने की तैयारी है।
(ये भी पढ़े) LOCKDOWN 3.0 लागू, 17-MAY तक चलेगा, इन सब पर मिलेंगी छूट.......... देखे लिस्ट
श्रमिक दिवस के मौके पर सरकार ने लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न भागों में फंसे मजदूरों एवं छोटे कामगारों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए उद्देश्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया था जिसके तहत पहले दिन शुक्रवार एक मई की शाम छह गाड़ियां चलायीं गयीं थीं।
(ये भी पढ़े) चलेंगी ट्रेनें, मोदी सरकार ने दी इजाजत.... पढें पूरी खबर
इस बीच देश के विभिन्न स्थानों से चलने वाली इन गाड़ियों में यात्रियों से किराये वसूले जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
रेलवे ने इसके पीछे किसी राजनीतिक साजिश की ओर इशारा किया है लेकिन अभी तक किसी भी ओर से इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाये गये हैं।
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकारों के अनुरोध पर ये स्पेशल ट्रेनें एक स्थान से दूसरे स्थान तक सीधे चलायीं जा रहीं हैं और यात्रियों को पहुंचाने के लिए मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जा रहा है। रेलवे एवं राज्य सरकारों ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के सुचारु रूप से परिचालन एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
(ये भी पढ़े) कोरोना के बीच Adhar Card को लेकर आयी बड़ी खबर..... पढ़ना बेहद जरूरी
सरकार ने तय किया है कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। चूंकि इन्हें राज्यों के अनुरोध पर चलाया जा रहा है इसलिये रेलवे को राज्य सरकारें भुगतान करेंगी।
(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय
सूत्रों के अनुसार यात्री जिस राज्य से सवार होते हैं, उस राज्य की सरकारें यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुए सेनिटाइज़्ड बसों में एक एक बैच के रूप में लाया जाता है और फिर स्टेशन पर ट्रेन में बिठाने से पहले यात्रियों की जांच की जाती है। जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते हैं उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति दी जाती है।
(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा
प्रत्येक यात्री के लिए फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है। भोजन एवं पानी गाड़ी छूटने वाले स्टेशन की राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। लंबी दूरी वाली गाड़ियों में रेलवे भोजन उपलब्ध करा रही है।
(ये भी पढ़े) प्राइवेट नौकरी वालों को मोदी सरकार देगी तोहफा! ला रही यह 3 महत्वपूर्ण कानून.....पढ़े पूरी खबर
गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों की पुन: राज्य सरकार जांच कराती है। ज़रूरी होने पर उनको क्वारेंटाइन किया जा रहा है और यदि जरूरत नहीं हाेती है तो उनके आगे की यात्रा की व्यवस्था की जाती है।
(ये भी पढ़े) Jio का धमाका, मात्र 75 रूपये में मिल रहा 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल, देखिये 360 दिन वाला Best Plan
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : जियो का 28 दिन वाला प्लान, मिलेगा 84GB डेटा,बहुत ही लोकप्रिय प्लान
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : जियो का सस्ता ऑफर! 11 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा, कॉलिंग का भी फायदा
Post a Comment