Reliance Jio : जियो का सस्ता ऑफर! 11 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा, कॉलिंग का भी फायदा

कोरोना वारयस (Coronavirus) से बचाव के लिए ज़्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं. ऐसे में ये मुमकिन है कि लोगो का मोबाइल डेटा (mobile data) का इस्तेमाल भी बढ़ गया होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो (reliance Jio) ने 4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किए थे।


कंपनी ने अपने इस सस्ते डेटा वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट्स को दोगुना कर दिया. जियो के 4G डेटा वाउचर में बेहद कम कीमत वाले कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिसमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये का प्लान है।
बात करें सबसे कम के रिचार्ज 11 रुपये वाले प्लान की तो इसमें 400MB के बजाए अब 800MB दिया जाएगा. इतना ही नहीं कॉलिंग के लिए इसमें 75 मिनट भी दिए जाएंगे, जो कि जियो टू नॉन जियो यानी कि जियो से किसी दूसरे नेटवर्क के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio के इस प्लान में मिलेगा 102GB डाटा, जानें अन्य बेनिफिट्स

जियो का सस्ता प्लान!
जियो के सस्ते प्लान में से एक 129 वाले प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहक सिर्फ 129 रुपये का रिचार्ज करा कर टोटल 2GB का बेनिफिट उठा सकते हैं. कंपनी का यह प्लान 'Affordable Packs' कैटेगरी में रखा गया है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों में कुल 2GB इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है।
(ये भी पढ़े) JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर
कॉलिंग के लिए इस प्लान में Jio-टू-Jio मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग है. अगर ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना चाहते हैं तो उन्हें 1000 मिनट दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं इसमें जियो अपने यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में दे रहा है. इसमें जियो सिनेमा, जियो सावन जैसे ऐप्स मौजूद हैं।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted