Lockdown : कोरोना के बीच Adhar Card को लेकर आयी बड़ी खबर..... पढ़ना बेहद जरूरी

अब अगर आपको आधार कार्ड में अपडेट कराना है तो इसके लिए आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से इन सेंटर्स को बंद कर दिया गया था।

जिसके चलते कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के जरिए भी आधार अपडेट करा सकेंगे. UIDAI ने करीब 20 हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स को आधार अपडेट करने की इजाजत दे दी है. इन सभी सेंटर्स पर आधार अपडेट का सिस्टम तैयार करने की तैयारी चल रही है।

मिलेगी नाम, जेंडर और उम्र बदलने की सुविधा
UIDAI ने जानकारी दी कि अब कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आधार अपडेट कराया जा सकता है. यहां सिर्फ जनसांख्यिकीय यानी डेमोग्राफिक डेटा अपडेट करने की सुविधा की अनुमति दी जाएगी. यानी यहां सेंटर संचालक और आधार यूजर्स की पहचान अंगुलियों के निशान और आंख की पुतली के जरिए की जाएगी. CSC से बच्चों का बॉयोमेट्रिक्स विवरण अपडेट किया जाएगा और पते में बदलाव भी हो सकेगा. UIDAI ने कहा कि इसके लिए जून के अंत तक सिस्टम तैयार होने की उम्मीद है।

बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर्स से बच्चों के बॉयोमेट्रिक्स विवरण भी अपडेट किए जाएंगे और पते में भी बदलाव हो सकेगा. देश भर में 2.74 लाख से अधिक सेंटर काम कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना है।
(ये भी पढ़े) आज से देशभर में लागू हुये ये 6 नये नियम.....पढ़ना बेहद जरुरी
CSC के अलावा और भी कई जगह से अपडेट करा सकते हैं आधार
CSC के अलावा लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

(ये भी पढ़े) 162 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

(ये भी पढ़े) पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर होगा अंतिम फैसला.......पढें पूरी खबर


(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बाद इन क्षेत्रों में खुलेंगी इंडस्ट्रीज ....देखें लिस्ट

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन में फंसे जो लोग घर लौटना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है......घर लौटने की करे तैयारी

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन खोलने के लिए सरकार कर रही ये तैयारी, सामने आई ये बड़ी रणनीति....पढें पूरी खबर



(ये भी पढ़े) क्या भारत मे बढ़ेगा लॉकडाउन ? पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा......आ सकता है बड़ा फैसला

(ये भी पढ़े भारत मे लॉकडाउन आगे जारी रहेगा या नहीं... पढ़े पूरी खबर
(ये भी पढ़े इन 12 राज्यों में हार रहा कोरोना, देखें आपका राज्य इस लिस्ट में है या नहीं.......पढ़े पूरी खबर

(ये भी पढ़े) मजदूर और श्रमिक अपने घर जा सकेंगे, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर......पढ़े पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted