लॉकडाउन4.0: निजी वाहन चालकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन....पढ़ना बेहद जरूरी

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। जिसके चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण आज यानी 18 मई से शुरू हो गया है। देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद भी सरकार द्वारा लॉकडाउन के इस चरण में छूटों को बढ़ाया जा रहा है।


अब केंद्र सरकार ने वाहनों को लेकर नई गाइडललाइन जारी है की है। जो लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रभावी होगी। हालांकि केंद्र ने ये साफ़ कहा कि राज्य सरकारें अपनी इच्छा से इन नियमों में परिवर्तन कर सकती हैं।

(ये भी पढ़े) Lockdown-4ः अगला चरण सोमवार से, स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत मिलेगी या नहीं....पढें पूरी खबर
लॉकडाउन 4.0 के अंतर्गत लागो होने वाले नियमों की नई गाइडलाइन गढ़ मंत्रालय की ओर से जारी कर दी गई है। इसके अनुसार अब एक राज्य से दूसरे राज्य में निजी वाहनों के साथ साथ बसों को भी जाने की अनुमति दे दी गई है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस नई गाइडलाइन की खास बात ये है कि इस बार ये सारे नियम और छूटें तीनों जोनों यानी रेड, ऑरेंज और ग्रीन में लागू होंगी। सिर्फ ये नियम देश में कहीं भी कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में रहने वालों पर लागू नहीं होंगे।
(ये भी पढ़े) ऑटो, टैक्सी, बसें चलेंगी, दो राज्यों के बीच भी परिचालन, निजी गाड़ियों के लिये पास अनिवार्य.....पढें पूरी खबर
इस गाइडलाइन के अनुसार अब हर जोन में आप सार्वजनिक वाहन यानि कि ऑटो, रिक्शा और टैक्सी से सफ़र कर सकेंगे। लेकिन इस सफ़र में कुछ शर्ते हैं। यानी कि ऑटो रिक्शा चल तो सकेंगे मगर सिर्फ एक सवारी को लेकर ही निकल सकेंगे। वहीं प्राइवेट गाड़ियों में ड्राइवर के अलावा दो और सवारियो को अनुमति दी गई है। रेड जोन में बाइक पर सिर्फ चलाने वाले को अनुमति मिली है। यानि कि उसके साथ कोई सवारी नहीं हो सकती।
गृह मंत्रालय ने कुछ नियम अभी भी लॉकडाउन 3 की तरह ही रखे हैं। जैसे ये सभी गतिविधियां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए ही मानी हैं। यानि की शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं है।
(ये भी पढ़े) अब बार-बार रिचार्ज करवाने की झंझट से मिलेगा छुटकारा, Reliance Jio ने लॉन्च किया धांसू प्लान
वहीं 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम के बालक और गर्भवती महिलाओं को अभी भीं सभी क्षेत्रों में हर समय बाहर न निकलने का आदेश है।
(ये भी पढ़े) Inian Railways : खुशखबरी : 700 स्टेशनों के लिए रोज खुलेगी 3 सौ ट्रेने......देखें पूरी लिस्ट
इन नियमों का यह भी मतलब है कि आपके पड़ोस के गैराज के साथ-साथ गाड़ियों के सर्विस सेंटर भी खुल सकते हैं, बशर्ते वे स्वच्छता और सामाजिक दूरी के सभी दिशानिर्देशों का पालन करें। हालांकि केंद्र ने यह भी कहा है कि राज्य उनके क्षेत्रों में मौजूदा स्थितियों के अनुसार इन नियमों को बदल सकते हैं। यानी की सब इस बार सारी कमान राज्यों के हांथों में है।वो इन नियमों में परिवर्तन भी कर सकती हैं।



हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
















0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted