2,399 रुपये वाला जियो प्लान
अब बात जियो के सबसे फायदेमंद और नए पैक की। 2,399 रुपये वाले इस पैक में 2 जीबी डेटा हर दिन यानी कुल 730 जीबी डेटा मिलता है। पैक की वैलिडिट 365 दिन है। हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। ग्राहकों को 100 एसएमएस भी हर दिन मुफ्त मिलते हैं। कंपनी ग्राहकों को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रही है।
2,121 रुपये वाला जियो पैक-
जियो के इस पैक की वैलिडिटी भी 336 दिन है। इस पैक का दाम 2,121 रुपये है और कंपनी 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करती है। यानी ग्राहकों को कुल 504 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा जियो-टू-जियो अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। इस पैक में हर रोज ग्राहकों को 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
(ये भी पढ़े) जियो के 28 दिनों की वैधता के साथ साथ फ्री कॉलिंग वाले बेहतरीन प्लान
1,299 रुपये वाला जियो प्लान-
जियो के इस प्लान का दाम 1,299 रुपये है। यह पैक 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस पैक में कुल 24 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो टू-जियो अनलिमिटेड जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। इस पैक में ग्राहकों को कुल 3600 एसएमएस फ्री मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : जियो का सस्ता ऑफर! 11 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा, कॉलिंग का भी फायदा
4,999 रुपये वाला जियो प्लान-
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो सबसे पहले लिस्ट में आता है 4,999 रुपये वाला प्लान। इस प्लान की वैलिडिटी 360 दिन है। इसमें कुल 350 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio के इस प्लान में मिलेगा 102GB डाटा, जानें अन्य बेनिफिट्स
हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद लिमिट घटकर 64Kbps रह जाती है। इस पैक में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12 हजार मिनट मिलते हैं। इसके अलावा 100 SMS हर दिन भी मिलते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी इस पैक में ऑफर करती है।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : JIO ने 336 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स किए ऑफर......पढ़े पूरी खबर
नया डेटा ऐड-ऑन पैक-
जियो ने नया डेटा एड ऑन पैक भी लॉन्च किया है। जियो के नए डेटा ऐड ऑन पैक की कीमत 151 रुपये से शुरू होती है। 151 रुपये वाले पैक में 30 जीबी डेटा, 201 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 40 जीबी डेटा और 251 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 50 जीबी डेटा मिलता है।
(ये भी पढ़े) जियो कंपनी का ये प्लान मचा रहा तूफ़ान- वैलिडिटी की परेशानी हुई खत्म
जियो के इस एनुअल प्लान को माह में कभी भी रिचार्ज किया जा सकता है। अगर आपका प्रतिदिन मिलने वाला हाई-स्पीड डेटा खत्म हो गया है तो आप जियो का यह एड ऑन प्लान ले सकते हैं। वर्तमान में जियो 11, 21, 31, 51 और 101 रुपये के डेटा एड ऑन पैक दे रही है।
9608370015
ReplyDeletePost a Comment