रेलवे का बड़ा ऐलान: 22 मई से शताब्दी और दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों का शुरू होगा संचालन, वेटिंग टिकट पर कर सकेंगे यात्रा

भारतीय रेलवे ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए सर्कुलर जारी किया है। प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और सामान्य यात्री ट्रेनों के बाद अब रेलवे देशभर में मेल, एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जाएगा, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं होगा। यह ट्रेन है आगामी 22 मई, 2020 से चलेंगी जबकि इनमें आगामी 15 मई से बुकिंग शुरू होगी। इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी।

रेलवे ने जारी किया सर्कुलर

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के चलते लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए। प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बाद रेलवे अब यात्री ट्रेनों को भी जल्द पटरी उतारने वाली है लेकिन उससे पहल ही मंत्रालय की ओर से एक और बड़ा सर्कुलर जारी किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी देश के विभिन्न शहरों से चलाई जाएंगी।

(ये भी पढ़े) मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा...पढें पूरी खबर

22 मई से चलने वाली हैं एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि यात्री ट्रेनों में आप वेटिंक टिकट पर यात्रा नहीं करत सकते थे लेकिन 22 मई से चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर भी यात्रा संभव होगी। हालांकि रेलवे ने अभी तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं दी है। साथ ही ट्रेन में फर्स्ट एसी या एक्सिक्युटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट बुक किए जाएंगे, एसी सेंकड क्लास में 50 सीटें और एसी थर्ड क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगी।

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को दी बड़ी खुशखबरी.....पढें पूरी खबर

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई ये जानकारी

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि श्रमिक स्पेशल और यात्री स्पेशल ट्रेनों की तरह ही मेल, एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों में भी यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही होगी। 22 मई से चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल गाड़ियां भी शामिल हो सकती है। इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट की लिस्ट बनाई जाएगी।

(ये भी पढ़े) राशन कार्ड पर सरकार ने बदल दिए नियम, 80 करोड़ लोगों के काम की बात...पढ़ना बेहद जरूरी

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मजदूरों को पहुंचा रही घर

मालूम हो कि श्रमिक स्पेशल और यात्री स्पेशल ट्रेनों सिर्फ कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा किया जा सकता है। वर्तमान में प्रवासी मजदूरों के उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए करीब 350 स्पेशल ट्रेनें देशभर में दौड़ रही हैं। कुछ दिनों पहले रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत का ऐलान किया था, जो दिल्ली से 15 शहरों के लिए चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर लिखा था कि भारतीय रेल धीरे धीरे कुछ यात्री ट्रेन सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है।

(ये भी पढ़े)  फ्लाइट बुकिंग हो चुकी है शुरू, देखे पुरे नियम....... पढें पूरी खबर

भारतीय रेलवे ने जारी की गाइडलाइन

रेलवे ने मार्च ने 21 मार्च 2020 और आगे के लिए बुक हुए टिकटों के कैंसलेशन और रिफंड के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। रेलवे ने कहा कि जिन यात्रियों को कोरोनवायरस से जुड़े लक्षणों के कारण ट्रेनों में यात्रा करने से मना किया जाता है, उन्हें उनके टिकटों के लिए पूरा रिफंड मिलेगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल स्वस्थ यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश और यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

(ये भी पढ़े)  इन राज्य में 29 मई तक बढ़ाया Lockdown, रात में पूरे राज्य में जारी रहेगा कर्फ्यू

एक पीएनआर पर सभी टिकटें हो सकती हैं कैंसिल

गाइडलाइन में कहा गया है यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री के पास कोविद -19 आदि के बहुत अधिक तापमान या कोरोना का लक्षण है तो उसे कन्फर्म टिकट होने के बावजूद यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे मामले में, यात्री को पूर्ण वापसी प्रदान की जाएगी। गाइडलाइन कहा गया है कि एक ग्रुप टिकट पर अगर एक यात्री यात्रा करने के लिए अयोग्य पाया जाता है और उसी पीएनआर पर अन्य सभी यात्री भी यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो उस स्थिति में सभी यात्रियों के लिए पूर्ण वापसी की अनुमति दी जाएगी।


(ये भी पढ़े) LPG : गैस सब्सिडी आपके खाते में आयी या नहीं, ऑनलाइन चेक करें मिनटों में.......पढ़े पूरी खबर

कंबल, चादर और तौलिया नहीं मिलेगा

रेल गाड़ियों के रवाना होने से कम से कम एक डेढ़ घंटे पहले यात्रियों के रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा। वहां उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि स्पेशल ट्रनों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जा रहा है। 

(ये भी पढ़े) 1.5 करोड़ लोगों को मिला LPG सिलेंडर रिफिल का पैसा , ऐसे चेक करें आपके खाते में आई किस्त या नहीं.......पढ़े पूरी खबर

पत्येग डिब्बों में सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक तापमान रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आवाजाही हो सके इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।







0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted