Lockdown : 17 मई के बाद ऐसे खत्म होगा लॉकडाउन, मिलेगी इन चीजों में छूट!

कोरोना संकट के खिलाफ देश में जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 8 बजे एक देश में संबोधित करते हुए कहा था कि जल्‍द की देश में लॉकडाउन-4 लगेगा। अभी कोरोना वायरस का तीसरा चरण चल रहा है। अब लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर 17 मई के बाद क्या लॉकडाउन खत्म होगा। 

(ये भी पढ़े) राशन कार्ड पर सरकार ने बदल दिए नियम, 80 करोड़ लोगों के काम की बात...पढ़ना बेहद जरूरी

सूत्रों के मुताबिक सरकार अब पूरे जिले या शहर में प्रतिबंध लगाने की जगह केवल हॉटस्पॉट को ही सील करेगी। इस बीच एक और अच्छी खबर है। 

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को दी बड़ी खुशखबरी.....पढें पूरी खबर

मोदी सरकार ने संकेत देने शुरू कर दिये हैं संभवतः अब 17 मई के बाद लॉक डाउन नहीं बढ़ाया जायेगा। इतना जरूर हो सकता है कि जिन राज्यों या शहरों में कोरोना के मरीज निरंतर मिल रहे हैं उन शहरों या राज्यों में लॉकडाउन जारी रहे। 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाए जाने का सबसे मजबूत संकेत रेल मंत्रालय का 12 मई से कुछ विशेष ट्रेन दिल्ली से चालू करना है।

रेल मंत्रालय की ओर से 12 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना भी बनाई है। शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी। केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

(ये भी पढ़े)  फ्लाइट बुकिंग हो चुकी है शुरू, देखे पुरे नियम....... पढें पूरी खबर

17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्‍म होने के बाद, शायद मैनुफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्रीज को पूरी तरह शुरू कर दिया जाए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में विस्‍तृत गाइडलाइंस जारी की हैं। लॉकडाउन के बाद, जब इंडस्‍ट्रीज खुलेंगी तो शुरुआती कुछ सप्‍ताह टेस्‍ट रन पीरियड जैसा रहेगा। 

MHA के मुताबिक, यूनिट रीस्‍टार्ट होने पर सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल्‍स फॉलो होने चाहिए। मंत्रालय ने फैक्ट्रियों से प्रोडक्‍शन के हाई टारगेट्स को पाने की कोशिश ना करने को कहा है।

(ये भी पढ़े)  इन राज्य में 29 मई तक बढ़ाया Lockdown, रात में पूरे राज्य में जारी रहेगा कर्फ्यू

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के लिए जो गाइडलाइंस जारी की थीं, उसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई तरह की गतिविधियों की इजाजत दी थी। इनमें नियमित समय पर दुकानों का खुलना, लोगों को बाहर निकलने की छूट मिलना प्रमुख थीं। ग्रीन जोन में बस सेवाएं और इंडस्‍ट्रीज शुरू करने के भी निर्देश थे। हालांकि कई राज्‍य सावधानी बरतते हुए इतनी छूट देने को राजी नहीं हुए। अब केंद्र सरकार नए निर्देशों में केवल कंटेनमेंट जोन्‍स के भीतर प्रतिबंध लागू रख सकती है। उसके बाहर, जरूरी सावधानियों के साथ जनजीवन सामान्‍य करने की ओर बढ़ा जा सकता है।


हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।



(ये भी पढ़े) जियो के 28 दिनों की वैधता के साथ साथ फ्री कॉलिंग वाले बेहतरीन प्लान


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted