Lockdown 4.0: राज्यों के बीच चल सकेंगी बसें और पैसेंजर वाहन, नई गाइडलाइंस में मिली छूट...पढें पूरी खबर

Lockdown 4 सख्ती लेकर आया है तो कुछ राहत भी लाया है। अपने घर से दूर दूसरे राज्यों या शहरों में फँस कर रहे गये लोगों को सरकार ने खुशी के पल लेकर आया  है। सरकार ने इस लॉकडाउन में कई तरह की छूट दीं हैं। सरकार ने इंटर स्टेट ट्रांस्पोर्टेशन की अनुमति दी है लेकिन इसके साथ यह शर्त लगा दी है कि यह तभी संभव होगा जब दोनों राज्य बस और कारों के आवागमन पर सहमत हों।

(ये भी पढ़े) मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा...पढें पूरी खबर

इसके अलावा गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, ‘सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर 31 मई तक रोक रहेगी। हालांकि इस दौरान घरेलू एयर एम्बुलेंस को छूट रहेगी।’ चौथे दौर में भी रेल सेवा सस्पेंड रहेगी लेकिन श्रमिक स्पेशल व अन्य स्पेशल ट्रेन, पार्सल और मालगाड़ी को इजाजत रहेगी। इस दौरान मेट्रो रेल पर भी प्रतिबंध बरकरार रहेगा। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु, कोलकाता सहित कुछ शहरों में मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का महत्वपूर्ण साधन है।

(ये भी पढ़े) Lockdown-4ः अगला चरण सोमवार से, स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत मिलेगी या नहीं....पढें पूरी खबर

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि मेडिकल प्रफेशनल्स, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ, सैनिटेशन पर्सनेल और ऐम्बुलेंस को बिना किसी बाधा के लिए अंतरराज्यीय आवाजाही कर सकें। इसके अतिरिक्त कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच गुड्स-कार्गो और साथ ही खाली ट्रकों की आवाजाही पर रोक टोक न हो।

(ये भी पढ़े) अब बार-बार रिचार्ज करवाने की झंझट से मिलेगा छुटकारा, Reliance Jio ने लॉन्च किया धांसू प्लान

भारत में 25 मार्च से ही लॉकडाउन घोषित है। अब तक पूरे देश में 90 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं और 2800 से ज्यादा जानें गई हैं। देश में पहले फेज का लॉकडाउन 21 दिन, दूसरे फेज का 19 दिन, तीसरे फेज का लॉकडाउन 14 और चौथे फेज का लॉकडाउन फिर 14 दिन के लिए लागू किया गया है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।










0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted