सिर्फ IRCTC से होगी बुकिंग
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तर्ज पर अब मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इनमें शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती हैं।
अधिकारी के मुताबिक इन गाड़ियों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन वेटिंग लिस्ट बनाया जाएगा। लेकिन इनमें आरएसी का टिकट नहीं मिलेगा। बता दें कि श्रमिक और राजधानी स्पेशल में सिर्फ कन्फर्म टिकटों की ही बुकिंग हो रही है।
(ये भी पढ़े) फ्लाइट बुकिंग हो चुकी है शुरू, देखे पुरे नियम....... पढें पूरी खबर
वेटिंग टिकट भी मिलेंगे
रेल अधिकारी के मुताबिक मेल, एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी या एग्जिक्यूटिव क्लास के वेटिंग में 20 टिकट काटे जाएंगे जबकि एसी 2 क्लास में 50 सीटें और एसी 3 क्लास में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगी। तो वहीं स्लीपर क्लास में 200 तक वेटिंग टिकट दिया जाएगा। टिकटों की बुकिंग आगामी 15 मई से शुरू हो जाएगी जबकि ट्रेन 22 मई से चलेंगी। लेकिन किस मार्ग पर ट्रेन चलेगी इसकी घोषणा बाद में होगी।
यहां के लिए चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें
इससे पहले रेलवे ने 12 मई से ही 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी तक जाने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
(ये भी पढ़े) जियो के 28 दिनों की वैधता के साथ साथ फ्री कॉलिंग वाले बेहतरीन प्लान
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : जियो का सस्ता ऑफर! 11 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा, कॉलिंग का भी फायदा
Post a Comment