20 हज़ार सैलरी वालों के लिए जानिए क्या है 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में....पढें पुरी खबर

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में पिछले कुछ महीनों से लॉक डाउन चल रहा है जिसके कारण सभी लोग अपने घरों में बंद है कोई भी अपने काम पर नहीं जा रहा है यहां तक की किसी भी जरूरी चीजो को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद है जिसके कारण  देश की इकोनामी पर जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले बार राष्ट्र के संबोधन के समय 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था

आपको उसी आर्थिक पैकेज में 20,000 से कम कमाने वाले लोगों के लिए क्या राहत दी गई है यह आपको बताने वाले हैं मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में 15 हजार से कम वेतन वालों को भी सरकार ने राहत दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किये गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विशेषताओं को गिनाने के क्रम में एलान किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 15 हजार रुपये से कम का है, उन्हें सरकार ईपीएफ देगी। इसके लिए केंद्र सरकार 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा

इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने ईपीएफ को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि ईपीएफ में 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके तहत ईपीएफ में दी गयी मदद को अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया। इस एलान के बाद देश के 72 लाख 22 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।








0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted