आपको उसी आर्थिक पैकेज में 20,000 से कम कमाने वाले लोगों के लिए क्या राहत दी गई है यह आपको बताने वाले हैं मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में 15 हजार से कम वेतन वालों को भी सरकार ने राहत दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किये गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विशेषताओं को गिनाने के क्रम में एलान किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 15 हजार रुपये से कम का है, उन्हें सरकार ईपीएफ देगी। इसके लिए केंद्र सरकार 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा
इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने ईपीएफ को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि ईपीएफ में 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके तहत ईपीएफ में दी गयी मदद को अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया। इस एलान के बाद देश के 72 लाख 22 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
Post a Comment