सरकार की गाइडलाइन आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर वो अपनी पर्सनल गाड़ी से कहीं जाना चाहें तो जा सकेंगे या नहीं?
(ये भी पढ़े) अब बार-बार रिचार्ज करवाने की झंझट से मिलेगा छुटकारा, Reliance Jio ने लॉन्च किया धांसू प्लान
केंद्र सरकार ने कहा है कि इसका फैसला राज्य सरकारें अपने-अपने यहां के हालात के आधार पर करेंगी. यानी अगर किसी को लखनऊ से बनारस जाना है, तो यूपी सरकार इसके लिए गाइडलाइन तय करेगी. या फिर अगर किसी को नागपुर से पुणे जाना हो तो महाराष्ट्र सरकार इसके लिए गाइडलाइन बनाएगी. इसके साथ ही अगर किसी को बिहार से यूपी जाना है, तो इसके लिए यूपी और बिहार सरकार मिलकर योजना बनाएंगे।
(ये भी पढ़े) e-Pass : ई-पास कौन बनवा सकता है और इसके लिए क्या करना पड़ेगा..........पढें पूरी खबर
केंद्र की गाइडलाइंस आप नीचे पढ़ सकते हैंः
● सुरक्षा कारणों को छोड़कर सभी घरेलू और विदेशी यात्री विमानों पर रोक लगी रहेगी. लेकिन अगर मेडिकल इमरजेंसी है तो ही हवाई यात्रा मुमकिन होगी. इसके लिए गृह मंत्रालय की इजाज़त की जरूरत होगी।
● स्पेशल और श्रमिक ट्रेनों को छोड़कर कोई ट्रेन नहीं चलेगी. लेकिन यहां भी सुरक्षा, मेडिकल इमरजेंसी और गृह मंत्रालय के आदेश अपवाद होंगे।
(ये भी पढ़े) मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा...पढें पूरी खबर
● सभी शहरों के मेट्रो रेल बंद रहेंगे.
● सभी प्रदेशों को ये अधिकार है कि वह यह तय कर सकते हैं कि उस प्रदेश में कौन सी यात्री वाहन और बसें चलेंगी।
● एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए यात्री सेवा शुरू करने का अधिकार राज्यों को है. उदहारण के तौर पर अगर बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार तैयार हों तो दोनों राज्यों के बीच यात्री वाहन और बसें चल सकती हैं. इसमें प्राइवेट और पब्लिक दोनों गाड़ियां शामिल हैं।
● सभी प्रदेश मेडिकल प्रोफेशनल, नर्स, पैरमेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस को बिना रोक टोक के जाने देंगे. सभी राज्य खाली और सामान से भरे ट्रकों को आने-जाने देंगे।
● कंटेनमेंट जोन अपवाद होंगे. वहां केवल इमरजेंसी सर्विस से जुड़े लोग ही जा सकेंगे और वहां रहने वाले लोग इमरजेंसी में ही बाहर निकल सकेंगे।
आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी. यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है।
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाना है. लॉकडाउन 4 के दौरान अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उस पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
Post a Comment