लॉकडाउन 3.0 में इन शर्तों के साथ हो सकेंगी शादियां,सरकार ने जारी की गाइडलाइन...... पढें पूरी खबर

कोरोना से निपटने और उसे फैलने से रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने लॉकडाउन को एक और बार बढ़ाने का फैसला लिया है


लॉकडाउन को अब 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार इसमें तमाम रियायतें भी दी गई हैं. गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी गई है. लॉकडाउन 3.0 के लिए देश के जिलों को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है।

(ये भी पढ़े) आज से देशभर में लागू हुये ये 6 नये नियम.....पढ़ना बेहद जरुरी

जानकारी के मुताबिक रेड जोन में देश के 130 जिले हैं. ऑरेंज जोन में 284 और ग्रीन जोन में 319 जिले शामिल हैं. इन जिलों का वर्गीकरण मौजूदा कोरोना केसों के आधार पर किया गया है।

(ये भी पढ़े) क्या भारत मे बढ़ेगा लॉकडाउन ? पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा......आ सकता है बड़ा फैसला

ये समय-समय पर अपडेट भी होते रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों की थी जिसमें शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम होने थे. इस बार सरकार ने इसे मामले में थोड़ी छूट दे दी है।

(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा

गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शादी की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी गई है. शर्त यह है कि शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाएंगे. यानी वर पक्ष और वधु पक्ष दोनों की तरफ से कुल 50 लोग ही शादी का लुत्फ उठा पाएंगे।


ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिलेगी ये छूट

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की रियायतों के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई तरह की रियायतें दी गई है. इन रियायतों में ई-कॉमर्स को भी छूट का ऐलान किया गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है. इसके साथ ही ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है. ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे।

(ये भी पढ़े) पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर होगा अंतिम फैसला.......पढें पूरी खबर


(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बाद इन क्षेत्रों में खुलेंगी इंडस्ट्रीज ....देखें लिस्ट

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन में फंसे जो लोग घर लौटना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है......घर लौटने की करे तैयारी

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन खोलने के लिए सरकार कर रही ये तैयारी, सामने आई ये बड़ी रणनीति....पढें पूरी खबर

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted