सीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान सिर्फ मेडिकल सेवाओं को छूट मिलेगी. प्रमोद सावंत ने कहा, “आज से जनता कर्फ्यू लागू रहेगा. इस सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।”
(ये भी पढ़े) इन राज्यों में 31 July तक लगा फुल लॉकडाउन....पढें पूरी गाइडलाइन
गोवा में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गोवा में कोरोना वायरस के अब तक 2753 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस की वजह से राज्य में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल पॉजिटिव मामलों में से 1128 एक्टिव केस हैं और अब तक इलाज के बाद 1607 लोग रिकवर कर चुके हैं।
इन राज्यों और शहरों में भी लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. मुंबई के ठाणे में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा पुणे, पिंपरी- चिंचवाड़ और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है।
(ये भी पढ़े) 15 से फिर होगा एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown).....पढें नई गाइडलाइन
इसके अलावा बिहार में भी शहरी इलाकों में 31 जुलाई तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. वहीं बेंगलुरू के शहरी और ग्रामीण इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है. ये संपूर्ण लॉकडाउन बेंगलुरू के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 14 जुलाई की रात आठ बजे से 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक के लिए होगा. इस दौरान जरूरी सामानों की सेवाएं जारी रहेंगी, लॉकडाउन के दौरान इन्हें छूट मिलेगी.
Post a Comment