रेस्ट हाउस में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Hoshanagabd MLA Dr. Sitasaran Sharma) की मौजूदगी में एसडीएम सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) ने बैठक ली। बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और शहर के व्यापारी मौजूद थे। विधायक डॉ. शर्मा (Hoshanagabd MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने बताया कि मेडिकल स्टोर्स को तीन घंटे का समय मिलेगा। सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी और हाथठेलों पर मोहल्लों में ही सब्जियां बिकेंगी।
आज की बैठक में व्यापारियों की ओर से दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal) , कर्मवीर गांधी (Karmveer Gandhi) , कन्हैया गुरयानी (kanhaiya Guryani), मोहन चेलानी, कैलाश नवलानी, गोविन्द बांगड़, प्रमेश सिंघवी, जगदीश मालवीय आदि मौजूद थे।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
(ये भी पढ़े) यूपी में लागू हुआ लॉकडाउन, गाड़ी और बाइक चालकोंके लिये नई गाइडलाइन जारी.....घर से निकलने से पहले पढ़ना जरूरी
Post a Comment