Lockdown : आज से देश के इन शहरों में फिर से लागू होगा लॉकडाउन.....देखें पूरी लिस्ट

लॉकडाउन के चार संस्करण के बाद केंद्र सरकार ने देशवासियों को राहत देते हुए अनलॉक 1 की घोषणा की थी, जिसमें लोगों को काफी छूट दी गई थी। ऐसे में अनलॉक 2 भी लागू कर दिया गया है, लेकिन दूसरी तरफ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि देश में कोरोना के कुल मामले 9 लाख से अधिक हो चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अनलॉक फायदेमंद रहा?

(ये भी पढ़े) फिर घरों में बंद हो सकतें है आप, लग सकता है दोबारा Lockdown.....पढें पूरी खबर

फिलहाल अनलॉक 1 और 2 के बाद अब देश के कुछ शहरों में आज से फिर से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। जिसमें गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत में सरकारी बसों को फिर बंद कर दिया गया है। ग्वालियर में एक दिन 191 केस आए तो आज शाम सात बजे से एक हफ्ते तक टोटल लॉकडाउन लागू हो रहा है. बिल्कुल कफ्यू की तर्ज पर सख्ती होगी।

इसके अलावा आज रात से दक्षिण कर्नाटक में एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में आज रात से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू हो रहा है। वाराणसी में पांच दिनों तक आधे दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। पाबंदिया शाम के चार बजे के बाद लागू हो जाएंगी। जम्मू कश्मीर में फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

(ये भी पढ़े) कोरोना का कहर, देश के 5 राज्यों में फिर से लगा LOCKDOWN....पढें नई गाइडलाइन

कुल मिलाकर तमाम सूबे कोरोना से सहम गए है। शहरों में फिर सन्नाटा पसर रहा है। लॉकडाउन का दौर फिर आ रहा है, लेकिन ये भी तय है कि असली बचाव खुद लोगों के एहतियात बरतने, मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग से ही होगा।

(ये भी पढ़े) यूपी में लागू हुआ लॉकडाउन, गाड़ी और बाइक चालकोंके लिये नई गाइडलाइन जारी.....घर से निकलने से पहले पढ़ना जरूरी

जिस तरह से तमाम राज्य अनलॉक से लॉकडाउन की तरफ से जा रहे हैं, ऐसे में सवाल ये कि क्या अनलॉक से हालात बिगड़ रहे है। क्या फिर से सख्ती की जरूरत महसूस की जाने लगी है। कई राज्यों ने मंगलवार को फिर से लॉकडाउन के जो फैसले किए उससे तो यही लगता है कि अनलॉक की छूटों से कोरोना को पैर पसारने में मदद मिल रही है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।



0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted