Airtel ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, रोज मिलेगा 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल

एयरटेल ग्राहक है तो ये खबर जरूर पढ़ें। भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान पेश करती आई है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक सस्ते प्लान पेश करता है। इसी कड़ी में एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए नया डेटा पैक लेकर आया है। एयरटेल ने बीते कल यानी मंगलवार को अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया। नए एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत 289 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ अब जी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त देने का ऐलान किया है। नए लॉन्च हुए 289 रुपये वाले रिचार्ज पैक में कॉलिंग, एसएमएस बेनिफिट के साथ डेटा भी ऑफर किया जा रहा है।

289 रुपये वाले एयरटेल प्लान में क्या खास

बता दें कि एयरटेल के नए 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल ऑफर कर रही है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी कुल 42 जीबी डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है। ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त भेज सकते हैं। इन फायदों के अलावा जी 5 प्रीमियम, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। शॉ एकेडमी की फ्री ऑनलाइन क्लासेज एक साल के लिए भी इस रिचार्ज पैक में ऑफर की जाती हैं। फास्टैग लेने पर 150 रुपये कैशबैक भी ऑफर किया जाता है।

आपको याद दिला दें कि साल 2018 में एयरटेल ने 289 रुपये वाला प्लान पेश किया था। उस वक्त इस प्लान में रोज 1 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। इस प्लान की वैधता 48 दिनों की थी। कुछ दिन बाद इस प्लान को 84 दिनों की वैधता के साथ अपग्रेड भी किया गया था।

मुफ्त मिलेगा जी5 का सब्सक्रिप्शन

गौर करने वाली बात है कि 289 रुपये में दिए जा रहे सभी फायदे 249 रुपये वाले रिचार्ज पैक वाले ही है। एयरटेल के पास 249 रुपये लेकर 400 रुपये की कैटिगरी के बीच कई प्लान हैं और अब 289 रुपये का रिचार्ज पैक भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। इसके अलावा एयरटेल अब 79 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ जी5 कॉन्टेन्ट भी फ्री ऑफर कर रही है। यह सब्सक्रिप्शन 30 दिन के लिए होगा। बता दें कि एयरटेल थैंक्स ऐप के डिजिटल स्टोर सेक्शन के जरिए यह टॉप-अप सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। एयरटेल के इन दोनों प्लान को एयरटेल रिटेल स्टोर के जरिए भी रिचार्ज कराया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ज़ी5 का प्रतिमाह का एक्सेस की कीमत वैसे 99 रुपये है।

एयरटेल का 2,498 रुपये वाला प्लान

एयरटेल यूजर्स को इस नए प्री-पेड प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (कुल 730 जीबी डाटा) के साथ 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और जी5 जैसे प्रीमियम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 365 दिनों की है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted