तो वहीं, एक जुलाई से Unlock 2.0 जारी है। इसके अंतर्गत देश को दोबारा धीरे-धीरे खोला जा रहा है। लेकिन, कोविड-19 संकट को लेकर स्थिति निरंतर बिगड़ती जा रही है। ऐसे में खबर ये आ रही है कि लॉकडाउन फिर से लौट रहा है और कई शहरों में इसकी घोषणा भी हो गई है।
देश(ये भी पढ़े) Lockdown : आज से देश के इन शहरों में फिर से लागू होगा लॉकडाउन.....देखें पूरी लिस्ट
में 9 लाख के करीब पहुंचा corona का आंकड़ा
दरअसल, अभी हाल ही में देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई। 28 से 30 हजार तक औसतन हर दिन कोरोना के मामले आ रहे हैं। देश में फिलहाल वायरस संक्रमितों का आंक़ड़ा 883,024 पहुंच गया है। इनमें 311, 565 एक्टिव केस हैं, जबकि 571,459 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस संकट से 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई शहरों में दोबारा लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
(ये भी पढ़े) फिर घरों में बंद हो सकतें है आप, लग सकता है दोबारा Lockdown.....पढें पूरी खबर
इन शहरों में दोबारा फिर से लॉकडाउन
तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, बिहार जैसे प्रदेशों में वायरस के निरंतर मामले बढ़ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत में सरकारी बसों को फिर बंद कर दिया गया है। वहीं, एमपी के ग्वालियर में एक दिन में 191 कोविड-19 मामले आते ही शाम सात बजे से एक सप्ताह तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
Post a Comment