सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, आ सकता है बड़ा फैसला... पढें पूरी खबर

पांच सितंबर से आंध्र प्रदेश सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां भी सरकार कर रही है। हालांकि, अंतिम निर्णय उस समय के हालात के आधार पर लिया जाएगा।

(ये भी पढ़े) आज रात 12 बजे से लॉकडाउन, पूरी सख्ती बरती जायेगी – कलेक्टर

प्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए बैठक बुलाई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग के बाद, शिक्षा मंत्री आदिमलापु सुरेश ने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए 5 सितंबर की तारीख तय की गई है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला उस तारीख के आने पर उस वक्त की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।

(ये भी पढ़े) देश के इन शहरों में फिर लागू किया गया संपूर्ण लॉकडाउन....पढें पूरे नियम

शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि जब तक स्कूल खुल नहीं जाते हैं, मिड डे मील की जगह छात्रों को सूखा राशन उनके घर में पहुंचाया जाएगा। 

(ये भी पढ़े) 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी

उन्होंने कहा कि अगले सत्र से प्री-प्राइमरी यानि एलकेजी और यूकेजी की भी शुरुआत स्कूलों में की जाएगी। राज्य में EAMCET, JEE, IIIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की शुरुआत की जाएगी। जिला स्तर पर एक ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के पद का सृजन किया जाएगा ताकि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।



0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted