देश के इन शहरों में फिर लागू किया गया संपूर्ण लॉकडाउन....पढें पूरे नियम

देश में दिन-प्रतिदिन लगातार कोरोना वायरस  (Coronavirus)  के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं | अब हर दिन 35 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं | कोविड-19 का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या दोगुनी हो सकती है | ऐसे में देश के तमाम राज्यों के क्षेत्रों में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है | 

(ये भी पढ़े) 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी

सोमवार (20 जुलाई) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में फिर लॉकडाउन लगाया गया है | लखनऊ के चार इलाके इंदिरा नगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर में सोमवार यानी 20 जुलाई रात 10 बजे से सपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है | लखनऊ के डीएम का कहना है कि राजधानी के इन इलाकों से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं | ऐसे में जिला प्रशासन ने इन इलाकों को 24 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला किया है | 

(ये भी पढ़े) आज से इन शहरों में सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन,देखे लिस्ट......नई गाइडलाइन जारी

उन्होंने बताया कि इन जगहों पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां बंद रहेंगी | प्रशासन ने बिना किसी कारण बाहर घूमने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं | लॉकडाउन प्रभावित इलाकों में सार्वजनिक यातायात पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी | इमरजेंसी में आवागमन के लिए लोग निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं | हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन जाने के लिए साथ में टिकट रखना आवश्यक होगा |

(ये भी पढ़े) भारत में फिर लगने लगा लॉकडाउन,देखें पूरी लिस्ट....नये नियमों के साथ गाइडलाइन जारी

बताते चलें कि लखनऊ में मंत्री, IPS अफसर समेत 224 में कोरोना की पुष्टि हुई है | IPS नवनीत सिकेरा, मंत्री कमल रानी वरुण भी कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं | लखनऊ में कुल 4,009 कोविड-19 के मामले हैं | इनमें से 1453 लोग ठीक भी हो चुके हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है | यूपी के गौतमबुद्ध नगर में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं | नोएडा में 4,144 कोविड-19 केस हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है | 

(ये भी पढ़े) फिर घरों में बंद हो सकतें है आप, लग सकता है दोबारा Lockdown.....पढें पूरी खबर

बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार बेहद सख्ती बरत रही है | राज्य में अब शनिवार और रविवार को भी लॉकडाउन रहता है | 

बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए ही यूपी की राजधानी लखनऊ में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है | लखनऊ के अलावा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 22 जुलाई की आधी रात से 28 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा | छत्तीसगढ़ में 5,407 कोविड मामले हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है | 

बात अगर पूरे देश की करें तो अब तक कोविड-19 मामलों की संख्या 11 लाख पहुंच गई है | वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 26 हजार पार कर गई है | देश के कई दक्षिणी राज्यों में रविवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है | 

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted