बैठक में तय हुआ कि लॉकडाउन सात दिन का होगा और इसे लागू करने के तीन दिन पहले लोगों को इसकी सूचना देनी होगी. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि टेस्टिंग और बेड संख्या भी बढ़ाई जाए।
उन्होंने टेक्नीशियन, एएनएम आदि के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश भी दिए. लॉकडाउन के दौरान रायपुर में किराना, फल, सब्जी और दूध खरीदारी सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक की जा सकेगी. पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दवा दुकान व अस्पताल खुले रहेंगे. मंत्री चौबे ने बताया कि केन्द्र द्वारा बिना सूचना लॉकडाउन हुआ था, इससे लोग परेशान हुए थे।
इसलिए राज्य में लॉकडाउन की पूर्व सूचना दी जाएगी. रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर जैसे शहरों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहां विशेष ऐहतियात बरतेंगे. लॉकडाउन अवधि सात दिन से कम नहीं होगी. बैठक में मुख्य रुप से स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की समीक्षा हुई. वर्तमान में जितनी टेस्टिंग हो रही है, आने वाले समय में उससे दोगुनी मात्रा में टेस्टिंग करेंगे. इससे संक्रमण की सटीक जानकारी मिलेगी और बेहतर इलाज किया जा सकेगा।
खासकर राजधानी रायपुर समेत जिन अस्पतालों में टेक्नीशियन या एएनएम के पद रिक्त हैं वहां पर इन पदों पर जल्द भर्ती करने की अनुमति मुख्यमंत्री ने दी है. सभी सरकारी दफ्तरों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सिर्फ एक तिहाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जाएगा. रोस्टर के मुताबिक उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी।
वहीं प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारी पूर्व की तरह ही ड्यूटी करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने कैबिनेट के बाद नई गाइडलाइन जारी की।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
(ये भी पढ़े) कल से 21 तक इन जिलों के सभी निकायों प्रखंड मुख्यालयों में संपूर्ण लॉकडाउन.....पढें पूरे नियम
Post a Comment