(ये भी पढ़े) 15 से फिर होगा एक हफ्ते का टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown).....पढें नई गाइडलाइन
लेकिन हालात इतने आसान नहीं हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में सख्त लॉकडाउन लगने की लगातार खबरें आ रही हैं। हाल के दिनों में यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, गोवा में अनलॉक के दौर में पाबंदियां लगाई गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि हालात काबू नहीं हुए तो अमेरिका व अन्य देशों में फिर से Relocking करना पड़ सकती है।
(ये भी पढ़े) फिर घरों में बंद हो सकतें है आप, लग सकता है दोबारा Lockdown.....पढें पूरी खबर
Lockdown in UP: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यूपी की योगी सरकार ने सप्ताहांत (Weekends) में टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) की योजना बनाई है। यानी हर शनिवार और रविवार को प्रमुख शहरों के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। हफ्ते के अन्य दिनों में शहरी, ग्रामीण हाट और बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चालू रहेंगे।
(ये भी पढ़े) तीन दिन का संपूर्ण LOCKDOWN,10 अगस्त तक जनता कर्फ्यू लागु.....नई गाइडलाइन जारी
Lockdowns return in India: देश में कोरोना वायरस के रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच, मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच, चर्चा है कि क्या देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगने वाला है। यही सवाल स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था। इस पर जवाब दिया गया कि सिर्फ कंटोनमेंट जोन में ही लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
लेकिन हालात इतने आसान नहीं हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में सख्त लॉकडाउन लगने की लगातार खबरें आ रही हैं। हाल के दिनों में यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, गोवा में अनलॉक के दौर में पाबंदियां लगाई गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि हालात काबू नहीं हुए तो अमेरिका व अन्य देशों में फिर से Relocking करना पड़ सकती है।
(ये भी पढ़े) कोरोना का कहर इन जिलों में आज से टोटल लॉक डाउन, सीमा सील.....पढें पूरी गाइडलाइन
Lockdown in UP: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यूपी की योगी सरकार ने सप्ताहांत (Weekends) में टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) की योजना बनाई है। यानी हर शनिवार और रविवार को प्रमुख शहरों के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। हफ्ते के अन्य दिनों में शहरी, ग्रामीण हाट और बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चालू रहेंगे।
Post a Comment