आज से इन शहरों में सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन,देखे लिस्ट......नई गाइडलाइन जारी

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने सिलीगुड़ी शहर को करीब चार महीने पीछे धकेल कर उसी जगह खड़ा कर दिया जहां से भारत में कोरोना की शुरुआत हुई थी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने अगले सात दिन तक सिलीगुड़ी में पूर्ण लॉकडाउन जारी किया है। 


कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर बीते मंगलवार को राज्य सचिव ने लॉकडाउन का निर्देश जारी किया था। सिलीगुड़ी में लॉकडाउन को लेकर बुधवार की शाम जिला प्रशासन व जिला टास्क फोर्स ने एक बैठक की। इस बैठक में ब्लॉक और ग्रामीण टास्क फोर्स के सदस्यों सहित राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर त्रिपुरारी अथर्व, जिला शासक एस पोन्नाबलम व अन्य उपस्थित थे। 

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि कोरोना की बढ़ी रफ्तार को ध्यान में रखते हुए गुरुवार सुबह 9 बजे से अगले सात दिनों के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्डो में पूर्ण लॉकडाउन जारी किया गया है। 


आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सब कुछ उसी तर्ज पर बंद रहेगा जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के प्रथम चरण में था। राशन-पानी-शाक-सब्जी व दवा, अस्पताल के सिवा सब कुछ बंद रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के जलपाईगुड़ी जिले में पड़ने वार्डो के लिए जलपाईगुड़ी जिला शासक से भी संपर्क कर तथ्य साझा किया गया है। 


वहीं सिलीगुड़ी नगर निगम के अलावा सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के माटीगाड़ा, सालबाड़ी व अन्य इलाकों में संक्रमण बढ़ रहा है। उसके लिए कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा।

(ये भी पढ़े) Lockdown : आज से देश के इन शहरों में फिर से लागू होगा लॉकडाउन.....देखें पूरी लिस्ट

यहां बताते चलें कि संक्रमण की रफ्तार के मद्देनजर सिलीगुड़ी के एसडीओ ने चंपासारी बाजार को अगले चार दिनों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। एसडीओ सुमंत सहाय ने बताया कि चंपासारी बाजार इलाके में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार समिति से विचार-विमर्श कर अगले चार दिनों के लिए चंपासारी बाजार को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

(ये भी पढ़े) फिर घरों में बंद हो सकतें है आप, लग सकता है दोबारा Lockdown.....पढें पूरी खबर

बल्कि आवाजाही पर ब्रेक लगाने के लिए बेरिकेटिंग की गई है। हर नुक्कड़ पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में कच्चे माल की सबसे बड़ी मंडी सिलीगुड़ी रेगूलेटेड मार्केट बीते सोमवार से सात दिनों के लिए बंद किया गया है। आवश्यक सेवा में रहने के बाद भी कोरोना के खतरे को देखते हुए बाजार को बंद किया गया है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted