IRCTC Indian Railways Ticket Booking: शुरु हुई ऑनलाइन बुकिंग, ऐसे चंद मिनटों में बुक कराएं ट्रेन टिकट

IRCTC/Indian Railways Booking: सरकार सीमित रूटों पर ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है. मंगलवार, 12 मई से नई दिल्ली से चुनिंदा जगहों के लिए ट्रेन चलेंगी।


इनमें सवारी के लिए ऑनलाइन टिकट लेना होगा. इन एसी स्पेशल ट्रेनों के लिए हर दिन टिकट बेचे जाएंगे. मंगलवार को जो ट्रेने निकलेंगी, उनकी बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से होगी।

(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय

ऐसे फटाफट बुक कराएं टिकट
– IRCTC की वेबसाइट पर जाएं. अगर आप पहले से रजिस्टर हैं तो यूजर आईडी और पिन डालें. अन्यथा नया रजिस्ट्रेशन करें।

– Book Your Ticket पेज पर जाएं. वहां स्टेशन, यात्रा की तारीख और किस क्लास में सफर करना है, आदि जानकारियां दें।


– आपको दिखेगा कि उस रूट पर कौन सी ट्रेन अवेलेबल हैं, उनमें ट्रेन की लिस्ट देखें. ट्रेन के नाम पर क्लिक करते ही आपको टाइमिंग और रूट दिखने लगेगा.

– check availability & Fare पर क्लिक करें. अगर सीटें दिख रही हैं, जो आप चाहते हैं, तो Book Now पर क्लिक करें।

– पैसेंजर का नाम, उम्र, सीट प्राथमिकता आदि भरें. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

– अब पेमेंट के ऑप्शन दिखेंगे. जैसे- क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलिट आदि उस पेमेंट गेटवे को चुनें जिसके माध्यम से आप पेमेंट करेंगे. अब पेमेंट करें और वेट करें. विंडो को क्लोज ना करें।

– टिकट बुक होते ही आपको SMS के जरिए वर्चुअल रिजर्वेशन का मेसेज भी मिल जाएगा. ई-टिकट को सेव करें. इससे आप यात्रा कर सकते हैं. मैसेज भी मान्य है।

(ये भी पढ़े) कोरोना के बीच Adhar Card को लेकर आयी बड़ी खबर..... पढ़ना बेहद जरूरी

ट्रेनों के रूट
नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, मुंबई सेंट्रल, तिरुअनंतपुरम, बेंगलुरु, सिकंदराबाद, चेन्नई, बिलासपुर, मडगांव, अहमदाबाद, जम्मू तवी के लिए ट्रेन चलेंगी. इन्हीं स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रिटर्न ट्रेनें भी चलेंगी।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।



(ये भी पढ़े) जियो के 28 दिनों की वैधता के साथ साथ फ्री कॉलिंग वाले बेहतरीन प्लान


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted