मुख्यमंत्री ने की लोगों से सहयोग की अपील
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री राव ने कहा कि लोगों को जरूरी वस्तुओं की खरीदारी का काम शाम छह बजे तक कर लेना चाहिए और अपने घर पहुंच जाना चाहिए। राज्य में शाम सात बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान यदि किसी को बाहर पाया गया, तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
राज्य में शाम सात बजे से कर्फ्यू लगाएगी सरकार
उन्होंने कहा कि हम चिकित्सा उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं। हम किसी भी संभावित स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। लोगों को हमारे साथ सहयोग करना चाहिए। यदि चिकित्सा कारणों से कोई आपातकालीन स्थिति न हो तो 65 वर्ष से अधिक के लोगों को घर से नहीं निकलना चाहिए। बच्चों को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस के 1096 मरीज मिले हैं। अब उनमें 628 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक राज्य में 439 सक्रिय केस हैं। मंगलवार को 11 नए कोरोना वायरस के नए केस आए हैं।
(ये भी पढ़े) LOCKDOWN 3.0 लागू, 17-MAY तक चलेगा, इन सब पर मिलेंगी छूट.......... देखे लिस्ट
कक्षा एक से नौ तक के सभी छात्र पास
तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर अकादमिक सत्र 2019-20 के लिए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से नौ तक के छात्रों को पास कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 12 अप्रैल को ही पत्रकारों से बात करते हुए एलान किया था कि कक्षा एक से नौ तक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के अभिभावकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कैबिनेट ने इन क्लासों में पढ़ रहे सरकारी और निजी स्कूलों के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है।
(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय
केंद ने 17 मई तक लॉकडाउन का किया है एलान
ज्ञात हो कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार सरकार ने पिछले शनिवार को देश में लागू लॉकडाउन को दो हफ्ते यानि 17 मई के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी। इस दौरान देश में हवाई, ट्रेन, बस व मेट्रो सेवा समेत माल, सिनेमाघर आदि बंद रहेंगे।
(ये भी पढ़े) लॉकडाउन के बाद इन क्षेत्रों में खुलेंगी इंडस्ट्रीज ....देखें लिस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी सूची के अनुसार फिलहाल 130 रेड जोन जिले, 284 आरेंज जिले और 319 ग्रीन जोन जिले हैं। यह लॉकडाउन पिछले लॉकडाउन की तुलना में काफी नरम है। इसमें न सिर्फ ग्रीन जोन बल्कि रेड जोन में भी कई कई गतिविधियों में राहत मिलेगी। इसमें पहले ही चंदशेखर राव ने लॉकडाउन को 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी।
Post a Comment