योगी ने ट्वीट के माध्यम से ये जानकरी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा,
‘उत्तर प्रदेश के ऐसे श्रमिक, कामगार तथा मजदूर बहन-भाई, जो अन्य राज्यों में निवासरत हैं और 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, हम उन्हें वापस उनके घर पहुंचाएंगे.
ऐसे लोगों की राज्यवार सूची तैयार करने सहित चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
(ये भी पढ़े) क्या भारत में अभी और बढ़ाना पड़ेगा लॉकडाउन......पढ़े एक्सपर्ट की राय
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेल्टर होम/आश्रय स्थल को सैनिटाइज कर सभी के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए।
14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के उपरांत सबको राशन किट व ₹1000 के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में वापस लाए जाने से पूर्व इन श्रमिकों, कामगारों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराई जाएगी. तत्पश्चात, बस द्वारा सभी को इनके जनपदों में भेजा जाएगा।
(ये भी पढ़े) मन की बात LIVE : पीएम मोदी ने दी बड़ी खुशखबरी, देश में तैयार की गई ये ऐतिहासिक चीज़....पढ़े पूरी खबर
हमारे श्रमिक और कामगार बंधु जिस जनपद में जाएंगे, वहां भी 14 दिन क्वारंटीन का समय पूरा करेंगे.
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेल्टर होम/आश्रय स्थल को सैनिटाइज कर सभी के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए।
(ये भी पढ़े) अब एक मिस कॉल से जाने अपने जन धन खाते का बैलेंस.. पढ़े पूरी खबर
14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के उपरांत सबको राशन किट व ₹1000 के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
(ये भी पढ़े) पीएम गरीब कल्याण योजना में ऐसे करें आवेदन, मिलेंगे कैश सहित कई लाभ....पढ़े पूरी खबर
योगी ने कहा कि प्रयास यह हो कि यह केंद्र उनके गांव के ही आसपास हों. इन केंद्रों की सभी व्यवस्था की अभी से जांच करा लें. संबंधित अधिकारी दूसरे प्रदेशों की सरकारों से इस बावत बात कर श्रमिकों की सूची मंगवा लें ताकि उनकी संख्या के अनुसार बसों का बंदोबस्त किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘इसके लिए शेल्टर होम आश्रय स्थल को खाली कर सेनेटाइज किया जाए. शेल्टर होम पर कम्युनिटी किचन के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं, ताकि इन लोगों के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था हो सके’।
(ये भी पढ़े) LPG : गैस सब्सिडी आपके खाते में आयी या नहीं, ऑनलाइन चेक करें मिनटों में.......पढ़े पूरी खबर
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में उत्तर प्रदेश के ही जो नागरिक क्वारांटाइन में हैं और 14 दिनों की अवधि पूरी कर चुके हैं उन्हें अपने घर भेज दें।
(ये भी पढ़े) महिला जनधन खातों में भेजे पैसे वापस नहीं लेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने अफवाहों को किया खारिज
योगी ने कहा, ‘प्रत्येक जनपद में कोविड तथा नॉन-कोविड अस्पताल चिह्न्ति किए जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना के मरीज उपचार के लिए केवल कोविड अस्पताल में ही भर्ती किये जाएं. इसी प्रकार अन्य रोगों के उपचार के लिए मरीज को नॉन-कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएं.’
(ये भी पढ़े) अब अपना जन धन खाता खोलें ऑनलाइन, जानें- कौन से दस्तावेज हैं जरूरी .....पढ़े पूरी खबर
मुख्यमंत्री ने पूल टेस्टिंग को बढ़ाने तथा एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में बेड्स की संख्या में वृद्धि के निर्देश भी दिए।
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
Post a Comment