कई जिलों को मिलेगी राहत
केंद्रीय मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट करते हुए बताया कि COVID19 से लड़ने के लिए नए दिशानिर्देश 4 मई से लागू किए जाएंगे। जिसमें कई जिलों को राहत दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने यह फैसला लॉकडाउन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में लिया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि..
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि एमएचए ने लॉकडाउन स्थिति पर एक व्यापक समीक्षा बैठक की। अब तक के लॉकडाउन के कारण स्थिति में जबरदस्त लाभ और सुधार हुआ। यह आगे भी बरकरार रहे, ये सुनिश्चित करने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
(ये भी पढ़े) 3 मई से आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन!, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
एक अन्य ट्वीट में प्रवक्ता ने कहा कि COVID19 से लड़ने के लिए नए दिशानिर्देश 4 मई से लागू होंगे, जो कई जिलों को काफी हद तक राहत देगा। इस संबंध में विवरण आने वाले दिनों में सूचित किया जाएगा।
(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद इस तरह खुलेगा लॉकडाउन, पढें पूरा एग्जिट प्लान !
मजदूरों-छात्रों को वापस लौटने की मिली अनुमति
बता दें कि इससे पहले सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों और इलाकों में लॉकडाउन के चलते 1 महीने से ज्यादा समय से फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटकों अपने घर लौटने की इजाजत दे दी है। अब तक ऐसा करने पर पाबंदी थी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के इस फ़ैसले के बाद मजदूर, टुरिस्ट, श्रद्धालु और छात्र अपने अपने घर लौट सकेंगे। गाइडलाइन में कहा गया है कि इसके लिए राज्य सरकारें आपस में बात कर फैसला करेंगी।
(ये भी पढ़े भारत मे लॉकडाउन आगे जारी रहेगा या नहीं... पढ़े पूरी खबर
क्या 3 मई के बाद भी बढ़ेगा लॉकडाउन?
देश में लागू लॉकडाउन का दूसरा फेज 3 मई को खत्म होने वाला है। हालांकि अब भी देश में तेजी से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि आगे लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने की संभावना है। संभव है कि इसे देश के जिन हिस्सों में कोरोना वायरस का प्रभाव ज्यादा है वहां लॉकडाउन को बरकार रखा जाए।
(ये भी पढ़े देश में कहीं भी फंसे लोगों के लिए मसीहा बना योगी सरकार का कंट्रोल रूम....पढ़े पूरी खबर
देश में अब तक कितने मामले आए सामने?
बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31,787 हो गई है. अबतक कुल 1008 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 हजार से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज हुआ है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1674 नए मामले सामने आए हैं।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा
(ये भी पढ़े PM आवास योजना: सस्ते घर के लिए जल्दी करे Apply, देखें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट.....पढें पूरी खबर
(ये भी पढ़े इन 12 राज्यों में हार रहा कोरोना, देखें आपका राज्य इस लिस्ट में है या नहीं.......पढ़े पूरी खबर
(ये भी पढ़े) मजदूर और श्रमिक अपने घर जा सकेंगे, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर......पढ़े पूरी खबर
Post a Comment