फंसे हुए नागरिकों को ये जानकारी देनी जरूरी
1- नाम और स्थानीय पता
2- मोबाइल नंबर और घर पर संपर्क सूत्र
3- किस राज्य में कहां पर फंसे हैं
4- आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र, जिसमें आपका पूरा पता स्पष्ट रूप से लिखा हो
5- सरकार आपको वापस लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करेगी लेकिन चाहें तो आप अपने वाहन का ऑप्शन भी फार्म में चुन सकते हैं।
इन शर्तों के साथ होगी घर वापसी
दूसरे राज्य से आपको निकालने से पहले आपकी पूरी तरह से जांच की जाएगी। अगर आप में कोरोना के लक्षण पाए गए तो आपको वापस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं आपके फोन में अरोग्य सेतू ऐप होना आनिवार्य है। आपको वापस लाते समय राज्य सरकार जो व्यवस्था करेगी आपको उसी से आना पड़ेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। गंतव्य तक पहुंचने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम आपकी जांच करेगी। इसके बाद आपको होम क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं अगर आप रजिस्ट्रेशन के वक्त कोई जानकारी छिपाते या गलत बताते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
(ये भी पढ़े) 3 मई के बाद इस तरह खुलेगा लॉकडाउन, पढें पूरा एग्जिट प्लान !
नीचे राज्य के नाम पर क्लिक कर करें अप्लाई
5- बिहार और झारखंड के लोग कोरोना सहायता ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप के जरिए आपको सहायता मिलेगी।
(ये भी पढ़े PM आवास योजना: सस्ते घर के लिए जल्दी करे Apply, देखें जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट.....पढें पूरी खबर
दरअसल बुधवार को ही गृह मंत्रालय ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के निर्देश जारी किए थे। ऐसे में अभी कई राज्य पोर्टल पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अन्य राज्य भी लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए पोर्टल लांच कर देंगे।
(Click Here) खबरों को Live देखने के लिये Youtube पर Subscribe करे
(Click Here) हमसे जुड़े रहने के लिये Facebook पर Follow करे
(Click Here) लाइव उपडेट के लिये Twitter पर Follow करे
(ये भी पढ़े 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए सरकार ने की 5 बड़ी घोषणाएं....उठायें फायदा
(ये भी पढ़े भारत मे लॉकडाउन आगे जारी रहेगा या नहीं... पढ़े पूरी खबर
(ये भी पढ़े इन 12 राज्यों में हार रहा कोरोना, देखें आपका राज्य इस लिस्ट में है या नहीं.......पढ़े पूरी खबर
(ये भी पढ़े) मजदूर और श्रमिक अपने घर जा सकेंगे, यहां देखें हेल्पलाइन नंबर......पढ़े पूरी खब
Post a Comment