इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने अफसरों से कहा कि सामाजिक-धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को सीमित करने, कर्फ्यू का वक़्त बढ़ाने, शादी एवं अन्य समारोह में लोगों की तादाद कम करने, कार्यस्थलों पर मौजूदगी घटाने, सार्वजनिक परिवहन में यात्री तादाद कम करने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए जाएं।
(ये भी पढ़े) राजस्थान में 9वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद, इन 9 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू...नई गाइडलाइन जारी
बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं। इसके बाद सख्ती बढ़ाने पर ऐलान हो सकता है।
(ये भी पढ़े) Lockdown : राजस्थान में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, लोकडाउन की नई गाइडलाइन जारी....पढ़े पूरी खबर
इसके साथ ही अशोक गहलोत ने लोगों से आग्रह किया है कि वे खुद से संयम बरतें और लॉकडाउन जैसे ही बर्ताव करें। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। लेकिन इसमें जनता को भी सहयोग करना होगा और ऐसे रहना होगा कि जैसे लॉकडाउन लगा हुआ हो।
(ये भी पढ़े) राजस्थान : जयपुर में लगेगा Lockdown! लापरवाही के कारण तेजी से बढ़ रहा Corona का आंकड़ा....पढ़े पूरी खबर
अफसरों ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों को 40% बेड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश कर दिए गए हैं। गृह विभाग के मुताबिक, जिलों में 996 माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन बनाए गए हैं। 398 परिसरों को सीज किया गया है। होम आइसोलेशन का पालन नहीं करने वाले 63 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन में भेजा गया है।
Post a Comment