(ये भी पढ़े) Lockdown : राजस्थान में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, लोकडाउन की नई गाइडलाइन जारी....पढ़े पूरी खबर
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने धर्मगुरुओं से आम-अवाम को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने और धर्मिक स्थलों पर गाइडलाइन (Rajasthan Corona Guideline) की पालना करने का आग्रह किया. बैठक में नेहरा ने साफ संकेत दे दिए है कि कोविड संक्रमित मरीजो का आंकड़ा देखते हुए हम फिर से लॉकडाउन की तरफ जा रहे हैं. यदि जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।
आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि कहीं न कहीं हम कोरोना को नजरअंदाज कर रहे हैं. यदि अब भी बचाव के तरीके जैसे मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग करने लगे तो इस बीमारी को मात दे सकते हैं।
सरकार, जिला प्रशासन अपने प्रयास कर रही है, लेकिन आमजन की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है. यह बात जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने धर्मगुरूओं की बैठक में कही. नेहरा ने शहर के जागरूक लोगों और धर्मगुरुओं से लगातार फेल रहे कोरोना संक्रमण (Corona Update Rajasthan) के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।
Post a Comment