Lockdown : पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन 4 का ऐलान,पढें भाषण की मुख्य headlines

देश में कोरोना के कहर को देखते हुए 24 अप्रैल के बाद से ही लॉकडाउन लागू हैं। लॉकडाउन-3 17 मई को खत्‍म हो रहा है। लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने आते हुए लॉकडाउन 4 का ऐलान कर दिया है।

देश में कोरोना के कहर को देखते हुए 24 अप्रैल के बाद से ही लॉकडाउन लागू हैं। लॉकडाउन-3 17 मई को खत्‍म हो रहा है। लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सामने आते हुए लॉकडाउन 4 का ऐलान कर दिया है।

(ये भी पढ़े)  इन राज्य में 29 मई तक बढ़ाया Lockdown, रात में पूरे राज्य में जारी रहेगा कर्फ्यू

पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन का ऐलान तो कर दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि यह कितने दिन के लिए लागू होगा और इसमें क्‍या छूट मिलेंगी। पीएम ने कहा कि लॉकडाउन 4 नए नियम, नए कानून और नए रंग-रूप में होगा।

(ये भी पढ़े) बड़ी खबर: 17 मई के बाद नहीं बढ़ेगा देशव्यापी लॉकडाउन, बल्कि ये होगा सरकार का मास्टरप्लान...!

इसी के साथ पीएम ने कहा कि कोरोना अभी जाने वाला नहीं है और यह लंबे समय तक चलेगा। इसी को ध्‍यान में रखते हुए हमें लॉकडाउन-4 का पालन करना होगा। पीएम ने इसके साथ ही देशवासियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देने का भी ऐलान किया।

(ये भी पढ़े)  e-Pass : ई-पास कौन बनवा सकता है और इसके लिए क्या करना पड़ेगा..........पढें पूरी खबर

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें…

  • आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है। हमें न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।
  • ये संकट इतना बड़ा है कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं।

  • ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग और भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।
  • आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ सभी पर बल दिया गया है।
  • यह आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।
  • कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं।
हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।








0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted