पांचवे लॉकडाउन में क्या-क्या छूट दे सकती है सरकार,यहां जाने क्या है इसकी संभावना

लॉक डाउन 5.0 को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है 31 मई को मन की बात कार्यक्रम है उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 5 . 0 पर भी बोल सकते हैं इसमें ज्यादा चीजों खोलने की कोशिश हो सकती है हम आपको बताते हैं कि लॉक डाउन 5. ० में क्या छूट मिल सकती है।

(ये भी पढ़े) मोदी सरकार का किसानों के लिए कर्ज माफ़ी का बड़ा प्लान, 1 लाख करोड़ के लोन होंगे माफ़!

1 कोरोना लॉकडाउन डाउन 5. 0 मुख्य तौर पर 11 शहरों पर फोकस होगा इसमें दिल्ली।,मुंबई ,बेंगलुरु, पुणे ठाणे, इंदौर, चेन्नई ,अहमदाबाद ,जयपुर ,कोलकाता और सूरत देश के 11 शहर है जहां कोरोना के सबसे अधिक मरीज है और देश की आर्थिक शहरों में शामिल है।


2 रेलवे और घरेलू फ्लाइट को सरकार को पहले ही शुरू कर चुकी है मेट्रो सर्विस 1 जून से दोबारा शुरू किया जा सकता है अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रह सकता है।


3 धार्मिक स्थानों को खोले या नहीं ये फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा जा सकता है कर्नाटक सरकार ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 1 जून से धार्मिक स्थानों को खोलने की इजाजत मांगी है।


4 सेलून के बाद केंद्र सरकार शॉपिंग मॉल खोलने का फैसला राज्य सरकार छोड़ सकती है हालाँकि कंटेमेंट जॉन में उन्हें खोलना मुमकिन नहीं है दिल्ली समेत कुछ जगहों को छोड़कर बाकी जगह पर सैलून खुल गए हैं वही कोरोना के संकट को देखते हुए स्कूल खोलना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है 15 जून तक स्कूल और कॉलेजों को बंद ही रखा जा सकता है।


वैसे भी राज्य से करें कह चुकी कि स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद ही खुलेंगे गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में लॉकडाउन को लेकर किए गए और कयासों को खारिज कर दिया था मंत्रालय ने कहा था कि इस रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को लेकर किए जा रहे तमाम कयास है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।




0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted