क्या अपनी गाड़ी से एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे या नही जानिए सरकार के क्या है निर्देश

केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार ने भी Guidelines जारी कर दी है लेकिन एक सबसे महत्वपूर्ण बिंदु अभी भी अछूता है । लोगों में इस बात को उन से बना हुआ है कि अपनी गाड़ी से लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे या नहीं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की गई उसमें इस बारे में कहा गया था कि अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी लेकिन अभी तक अलग से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है ।

(ये भी पढ़े) लॉकडाउन: स्कूल-कॉलेजों के खोलने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आया ये बड़ा बयान.....पढें पूरी खबर

केंद्र सरकार द्वारा जो दिशानिर्देश जारी किया गया था उसमें बताया गया था कि यह राज्य सरकार के ऊपर है कि वह अंतर्जनपदीय और अंतर राज्य बारे में खुद निर्णय ले और यह भी कहा गया था कि अंतरराज्यीय मामलों में अगर दोनों स्टेट की सहमति हो तो बसें चलाई जा सकती है। 

(ये भी पढ़े) PM किसान सम्मान निधि योजना: 6 हजार रूपयों के साथ-साथ मिलते हैं ये 2 बड़े फायदे...ऐसे करायें रेजिस्ट्रेशन

मामला यह है कि एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी दिशानिर्देश ना आने से इस बारे में जो लोग काफी दिनों से एक जिले में रुके हुए हैं वह जाना चाहते हैं तो उनके लिए कोई भी स्पष्ट दिशा-निर्देश अभी तक जारी नहीं की गई है।

Guidlines for Private Car न जारी होने से जिससे उन लोगों की परेशानी अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है हालांकि पहले से व्यवस्था थी कि अपरिहार्य स्थिति में पास के जरिए लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने की अनुमति थी कई मामलों में छूट देते हुए दुकान खोली कई ऐसे प्रतिष्ठान खोले गए तो आखिर प्राइवेट गाड़ियों से और रोडवेज की बसों का संचालन किस तरीके से होगा इस बारे में 2 दिन बीत जाने के बाद भी दिशानिर्देश क्यों नहीं जारी किया जा सका।

(ये भी पढ़े) 365 दिन की अवधि के लिए एयरटेल ने उतारा नया प्लान, मिलेगा हर रोज़ 2GB डाटा

एक बड़ी छूट देते हुए सरकार के द्वारा यह भले निर्देश दिया गया है अपनी गाड़ी से ड्राइवर प्लस टू यानी कि ड्राइवर के साथ में दो अन्य लोग गाड़ी में बैठ सकते है।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।





0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted