अन्य विकल्पों में ZEE5 प्रीमियम, Airtel Xstream और Wynk Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, Airtel यूज़र्स को फोंस के लिए एंटी-वायरस प्रोटेक्शन, फ्री हैलोट्यून्स और Shaw Academy के लिए फ्री क्लासेज़ का लाभ मिलेगा। साथ ही यूज़र्स को FASTag पर Rs 150 का कैशबैक भी मिलेगा।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio का सस्ता प्लान, 3 महीने तक 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री
इस प्लान की तुलना में जियो का हाल ही में लॉन्च हुआ वर्क फ्रोम होम प्लान है जो Rs 2,399 में आता है। इस प्लान में 365 दिन के लिए हर रोज़ 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा, पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स शामिल है।
(ये भी पढ़े) Jio का धमाका, मात्र 75 रूपये में मिल रहा 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल, देखिये 360 दिन वाला Best Plan
Rs 2,398 और Rs 1,498 के एयरटेल के प्लांस भी 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं। Rs 2,398 के प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लाभ मिलता है। साथ ही हैलो ट्यून्स, ZEE5 प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन, एंटी-वायरस, Wynk Music का फी सब्स्क्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और FASTag पर Rs 150 का कैशबैक मिलता है। प्लान में Shaw Academy की 28 दिन की क्लास का लाभ भी मिलता है।
(ये भी पढ़े) जियो के 28 दिनों की वैधता के साथ साथ फ्री कॉलिंग वाले बेहतरीन प्लान
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : जियो का सस्ता ऑफर! 11 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा, कॉलिंग का भी फायदा
Post a Comment