कम से कम 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले सीनियर सिटिजंस के लिए शुरू की गई इस स्कीम के तहत अधिकतम 15 लाख रुपये की रकम जमा की जा सकती है और उस पर अधिकतम 9,250 रुपये की पेंशन मिलेगी। इस तरह से यदि पति और पत्नी दोनों ही इस स्कीम में निवेश करते हैं तो उन्हें हर महीने 18,500 रुपये की नियमित आय 10 साल तक होगी। इस स्कीम के तहत मासिक, त्रैमासिक, छमाही या फिर सालाना पेंशन ली जा सकती है। 60 साल की आयु के बाद इस स्कीम में 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है।
न्यूनतम निवेश: 1,56,658 रुपये
अधिकतम निवेश : 14,49,086 रुपये
न्यूनतम निवेश: 1,59,574 रुपये
अधिकतम निवेश : 14,76,064 रुपये
न्यूनतम निवेश: 1,61,074 रुपये
अधिकतम निवेश : 14,89,933 रुपये
न्यूनतम निवेश: 1,62,162 रुपये
अधिकतम निवेश : 15,00,000 रुपये
प्रति माह 1,000 रुपये
तिमाही 3,000 रुपये
छमाही 6,000 रुपये
सालाना 12,000 रुपये
प्रति माह 9,250 रुपये
तिमाही 27,750 रुपये
छमाही 55,500 रुपये
सालाना 1,11,000 रुपये
Post a Comment