लॉकडाउन: स्कूल-कॉलेजों के खोलने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आया ये बड़ा बयान.....पढें पूरी खबर

Corona Virus Lockdown: कोरोना वायरस (corona virus) और लॉकडाउन (lockdown) के चलते देशभर के स्कूल-कॉलेज (school collages) मार्च महीने से ही बंद है. ऐसे में अभी इनके खोले जाने का कोई पता नहीं चल रहा है. अब गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की ओर से स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर एक बयान आया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि देशभर (across country) के सभी स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देश के सभी शिक्षण संस्थानों (educational institure) को अभी खोलने की इजाजत नहीं है।

(ये भी पढ़े) ट्रेन-फ़्लाइट को चालु रखते हुए ऐसा होगा लॉकडाउन 5.0.......पढें पूरी खबर

बता दें कि बीते दिनों ऐसी खबरें आ रही थीं कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्कूल और कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर इस बारे में स्थिति साफ की है. और अब मंत्रालय की तरफ से अभी स्कूल और कॉलेज खोलने की इजाजत नहीं है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट करके बताया, "गृह मंत्रालय की ओर से अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. देश में अभी किसी भी तरह के शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं है।"

(ये भी पढ़े) केन्द्र सरकार ने अब वाहन चालकों को दे दी ये बड़ी छूट.....पढें पूरी खबर

बता दें कि देशभर के सभी स्कूल और कॉलेज कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च के महीने से ही बंद हैं. जिसके चलते वार्षिक परीक्षा भी नहीं हो पाई हैं. साथ ही कई स्कूलों और बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी नहीं आया है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने राज्यों को 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाओं को आयोजित कराने की अनुमति दे दी है. बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश के कई राज्यों में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं।

(ये भी पढ़े) 365 दिन की अवधि के लिए एयरटेल ने उतारा नया प्लान, मिलेगा हर रोज़ 2GB डाटा

वहीं लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने की वजह से राज्यों के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं था. लेकिन 20 मई को गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराने की छूट देने का ऐलान किया था. बता दें कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के बोर्ड से कहा कि परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्र किसी भी कंटेनमेंट ज़ोन (Containment Zone) में अनुमति नहीं होगी।


साथ ही परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स, टीचर्स और सभी स्टाफ मेंबर्स के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के भी आदेश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और सैनिटाइजर का उपयोग किया जाएगा. स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्रों में जाने के लिए राज्यों को स्पेशल बस सर्विस का इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि कल यानी मंगलवार को केरल में बोर्ड परीक्षा के बाकी पेपर कराए गए. जिसमें छात्र-छात्रा मास्क पहने आए।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted