इन एयरलाइंस ने शुरू की बुकिंग, जाने कब शुरू होगी हवाई यात्रा .....पढें पूरी खबर

देश में कुछ विमानन कंपनियों ने एक जून से यात्रा के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। विमानन कंपनी इंडिगो और विस्तारा की तरफ से एयरलाइंस की बुकिंग शुरू कर दी गई है। घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग 1 जून से की जा रही है।

(ये भी पढ़े) Lockdown-4ः अगला चरण सोमवार से, स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत मिलेगी या नहीं....पढें पूरी खबर

कोरोना वायरस महामारी के चलते वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं 31 मई तक निलंबित हैं। इसके बाद 1 जून से इंडिगो और विस्तारा की तरफ से बुकिंग शुरू की गई है। जबकि स्पाइसजेट की तरफ से अभी बुकिंग नहीं की जा रही है। 

(ये भी पढ़े)  लॉकडाउन4.0: निजी वाहन चालकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन....पढ़ना बेहद जरूरी

भाषा के सूत्रों के मुताबिकग घरेलू एयरलाइंस ने जून से अपनी उड़ानों के लिए बुकिंग खोल दी है। इंडिगो और विस्तारा के सूत्रों ने कहा कि वे घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग ले रहे हैं।

(ये भी पढ़े)  सैलरी को लेकर आया बड़ा फैसला, वापस लिया लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन देने का निर्देश

दूसरी तरफ स्पाइसजेट की तरफ से बुकिंग नहीं की जा रही है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि हमारी अंतरराष्ट्रीय बुकिंग 15 जून तक बंद है। 

(ये भी पढ़े) देश के इन जिलों में लागू होगा सख्त लॉकडाउन, देखें लिस्ट, जानें क्या मिलेगी छूट

बुकिंग शुरू होने के बारे में इंडिगो, विस्तारा और गोएयर की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई। भाषा से एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एपीएआई) के अध्यक्ष सुधाकर रेड्डे ने सोमवार को कहा था कि कुछ विमानन कंपनियां बुकिंग कर रही हैं।


हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।





0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted