क्या 31 मई के बाद नहीं बढ़ेगा लॉकडाउ, क्योकि 25 मई से सरकार शुरू कर रहीं हैं ये सुविधाएं...... पढें पूरी खबर

खबरों के अनुसार 25 मई से चार शहरों के लिए कुल 5 उड़ानें संचालित की जाएंगी। माना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 2 उड़ाने हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए एक-एक उड़ाने संचालित की जाएंगी। 


विमान कंपनी के मुताबिक रायपुर से दिल्ली के लिए सुबह 9:40 बजे और रात 8 बजे दो फ्लाइट टेक ऑफ होगी। माना एयरपोर्ट में रात में सिर्फ एक ही फ्लाइट संचालित की जाएगी।

(ये भी पढ़े)  लॉकडाउन4.0: निजी वाहन चालकों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन....पढ़ना बेहद जरूरी

यात्रियों को एयरपोर्ट में जरूरी नियमों का पालन करना होगा, वहीं एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी एडवाइजरी का भी पालन करना होगा। एडवाइजरी के नियमों के मुताबिक यात्रियों को बैग में सेनेटाइजर रखना होगा। मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। एयरपोर्ट में पहले पहुंचने के बजाय अधिकतम 2 घंटे पहले पहुंचे, वहीं इससे पहले पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगाा।


एयर इंडिया और विस्तारा का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। कंपनियों ने मुताबिक शेड्यूल संभवत 22 या 23 मई को जारी किया जा सकता। एयर इंडिया से पहले दिल्ली और मुंबई के लिए वही विस्तारा एयरलाइंस दिल्ली के लिए दो उड़ाने संचालित कर रही थी।

हिंदुस्तान पत्रिका पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें।





0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted