इसका मतलब अब ग्राहक Jio का 98 रुपये वाला प्लान रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। कंपनी ने अपने इस प्लान को अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। बता दें कि Jio ने 98 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को पिछले साल दिसंबर में अपडेट किया था।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : जियो का 28 दिन वाला प्लान, मिलेगा 84GB डेटा,बहुत ही लोकप्रिय प्लान
ये प्लान जियो का सबसे प्लान था जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी। साथ ही इस प्लान में कस्टमर्स को जियो टू जियो पर फ्री कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते थे। दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल में 6 पैसे प्रति मिनट का IUC चार्ज लगता था।
(ये भी पढ़े) Reliance Jio : जियो का सस्ता ऑफर! 11 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा, कॉलिंग का भी फायदा
इन कंपनियों के पास है 98 रुपये वाला प्लान
जियो के 98 रूपये वाला प्लान बंद होने अब ग्राहकों को अपनी सुविधाएं जारी रखने के लिए कम से कम 129 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जियो का यह प्लान 98 रुपये वाले पुराने प्लान से 31 रुपये महंगा है। लेकिन हाल ही में एयरटेल और वोडाफोन ने अपने 98 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया है। इन दोनों ही कंपनियों के इस प्लान में 12 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहती है।
Post a Comment